Bihar Assembly Elections: बिहार के विधानसभा चुनाव की पूरी डिटेल यहाँ जाने- किस सीट पर कब होगी वोटिंग

Bihar Assembly Elections Schedule: बिहार चुनाव (Bihar Election) अब जल्दी ही शुरू होगा। बता दे, आज चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान भी कर दिया हैं।

Bihar Assembly Elections Schedule: बिहार चुनाव (Bihar Election) अब जल्दी ही शुरू होगा। बता दे, आज चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान भी कर दिया हैं। बिहार में तीन चरण (Three Phases) में चुनाव होगा। पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर, दूसरे चरण की वोटिंग 3 नवंबर और तीसरे चरण की वोटिंग 7 नवंबर को होगी। वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी। चुनाव आयोग ने कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) को ध्यान में रखते हुए चुनाव के लिए इस बार बहुत ही ख़ास इंतजाम करवाए हैं।

इस दिन होगा चुनाव

चुनाव आयोग के मुताबिक पहले चरण यानी 28 अक्टूबर को 16 जिलों की 71 सीटों पर वोटिंग होगी। इसमें अधिकतर नक्सल प्रभावित जिले हैं। इसका नोटिफिकेशन 1 अक्टूबर को जारी होगा और इनरोलमेंट की अंतिम तारीख 8 अक्टूबर होगी। 12 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा। दूसरे चरण यानी 3 नवंबर को 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी।

Bihar Assembly Elections Schedule

वही दूसरी ओर, दूसरे चरण का नोटिफिकेशन 9 अक्टूबर को जारी होगा और इनरोलमेंट की अंतिम तारीख 16 अक्टूबर होगी। 19 अक्टूबर तक इनरोलमेंट वापस लिया जा सकेगा। तीसरे चरण यानी 7 नवंबर को 78 सीटों पर मतदान होगा। इसका नोटिफिकेशन 13 अक्टूबर को जारी होगा और इनरोलमेंट की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर होगी। 23 अक्टूबर तक इनरोलमेंट वापस लिया जा सकेगा।

बता दे, इस साल चुनाव आयोग ने कोरोना वायरस के कारण खास इंतजाम किए हैं। मतदान के अंतिम समय में कोरोना पीड़ित अपना वोट डाल सकेंगे, जिनके लिए अलग व्यवस्था कराई गई हैं। प्रचार मूल रूप से वर्चुअल ही होगा, लेकिन स्थानीय जिला प्रशासन छोटी रैली की जगह और वक्त तय करेंगे। हर पोलिंग बूथ पर साबुन, सैनिटाइजर समेत अन्य चीजों की व्यवस्था की जाएगी। ताकि किसी को भी किसी तरह की मुसीबतों का सामना न करना पढ़े।

चुनाव आयोग ने सोशल डिस्टन्सिंग को ध्यान में रखते हुए कई पोलिंग बूथ का इंतजाम करवाया है। बता दे देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमितियों की संख्या 50 लाख के पार कर चुकी हैं।

ताज़ा ख़बरें