Corona खत्म होने के बाद यूपी के हर गांव से कुछ लोगों को ले जाएंगे, राम जन्मभूमि के दर्शन करवाएंगे- CM Yogi

Big announcement of CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में आ जाते है। अब हालही में सीएम योगी (CM Yogi) शुक्रवार को चित्रकूट पहुंचे थे।


Big announcement of CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में आ जाते है। अब हालही में सीएम योगी (CM Yogi) शुक्रवार को चित्रकूट पहुंचे थे। आपको बता दे चित्रकूट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि श्रीराम की तपस्थली आज नए कदम बढ़ा रही है। सीएम योगी ने कहा, “कोरोना समाप्त होने के बाद हमारा लक्ष्य होगा कि उत्तर प्रदेश के हर गांव से कुछ लोगों को लेकर हम अयोध्या (Ayodhya) जाएंगे, राम जन्मभूमि के दर्शन भी कराएंगे और राम मंदिर के निर्माण में कारसेवा भी कराएंगे।”

भगवान श्रीराम की तपोस्थली चित्रकूट आज बढ़ा रही है नए कदम

जनसभा में सीएम योगी ने कहा- “रामायण काल की अति प्राचीन परंपरा के वाहक दो ऋषियों की जयंती है। एक महर्षि वाल्मीकि जी, जिन्होंने भगवान राम से साक्षात्कार कराया। दूसरे राष्ट्रऋषि नानाजी, जिन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना दी। हजारों साल पहले भगवान राम प्रयागराज आए और महर्षि वाल्मीकि जी से मिलकर चित्रकूट गए थे। मैं स्वयं इस धरती का दर्शन करना चाहता था। महर्षि वाल्मीकि के दर्शन को पूज्य तुलसीदास जी ने रामकथा के रूप में घर घर पहुंचाई। भगवान श्रीराम की तपोस्थली चित्रकूट आज नए कदम बढ़ा रही है। जहां किसी प्रकार का कोई भेद भाव नहीं है, वही राम राज्य है।”

ये भी पढ़े: Modi Season 2 Trailer: PM Modi पर बेस्‍ड वेब सीरीज के दूसरे सीजन में दिखेगा CM से PM बनने तक का सफर

Big announcement of CM Yogi Adityanath

सीएम योगी ने किया कश्मीर का जिक्र

सीएम योगी ने कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा कि विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़ने के दौरान पाकिस्तानी सेना कांप रही थी। उन्होंने कहा कि दुश्मन को दांत खट्टे करने वाली तोपें भी चित्रकूट में बनेंगी। तुलसी,वाल्मीकि और राम की तपस्थली के साथ ये जिला दुश्मन के दांत भी खट्टे करने में अपनी भूमिका अदा करेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “महार्षि वाल्मीकि हम सब के पूज्य हैं। वाल्मीकि जी ने ही हम सबका भगवान राम से साक्षात्कार कराया । वाल्मीकि रामायण लौकिक भाषा का महाकाव्य है। इसीलिए वाल्मीकि जी आदिकवि कहलाए । दुनिया मे राम को पहुंचाने का श्रेय महर्षि वाल्मीकि को जाता है।”

ये भी पढ़े: कश्मीर में BJP नेताओं की हत्या पर भड़के जेपी नड्डा, कहा -‘बलिदान व्यर्थ नहीं जाएंगे’

ताज़ा ख़बरें