Asaduddin Owaisi Targets BJP: सांसद और एआईएमआईएम (AIMIM) सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) एक बार फिर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में आ गए है। दरअसल, हैदराबाद में मंगलवार 1 दिसंबर को म्युनिसिपल चुनाव (Municipal Elections) होने जा रहा हैं। इस चुनाव के लिए भाजपा (BJP) ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। मालूम हो, देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री से लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इन चुनावों में प्रचार कर चुके हैं। इसे लेकर स्थानीय सांसद और एआईएमआईएम (All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen) सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला है। एक इंटरव्यू के दौरान ओवैसी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लव जिहाद के नाम पर नफरत फैलाना चाहती है। लेकिन एआईएमआईएम भारत के इस कम्युनल कार्ड को नाकाम कर देगी।
ओवैसी ने कहा कि भाजपा इस समय मुस्लिमों के खिलाफ नफरत फैलाने के लिए हर जगह जिहाद शब्द का प्रयोग कर रही है। पहले सीएए प्रोटेस्ट को जिहाद का नाम दिया, फिर कोरोना को जिहाद से जोड़ा। हैदराबाद में भी भाजपा धर्म के नाम पर नफरत फैलाना चाहती है। लेकिन हमारी पार्टी भाजपा के इन मंसूबों को सफल नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि चुनाव में बीजेपी का सिर्फ हाइप है, जमीन पर कोई सपोर्ट नहीं है। हैदराबाद में एआईएमआईएम ने बीजेपी से ज्यादा काम किया है। एआईएमआईएम भारतीय जनता पार्टी के कम्युनल कार्ड को फेल करेगी।

किसानों की समस्या पर ध्यान दें गृह मंत्री
ओवैसी ने कहा कि जिस तरह पिछले एक महीने से किसान परेशान हो रहे हैं। देश का किसान दिल्ली में डेरा डाले है। और गृह मंत्री हैदराबाद में हैं। उन्होंने पूछा कि किसान जंतर मंतर पर जाकर प्रोटेस्ट क्यों नहीं कर सकते। किसानों को कहीं भी आने जाने का हक है। बेहतर होगा कि प्रधानमंत्री खुद आगे बढ़कर किसानों से बातचीत के लिए आगे आना होगा।
लव जिहाद के नाम पर फैला रहे है नफरत
योगी ने कहा है कि वे हिंदू बेटियों को बचा रहे हैं। जिहाद के नाम पर क्यों नफरत फैला रहे हैं। हर जगह जिहाद का नाम ले रहे हैं। भाजपा वाले देश को कहां लेकर जा रहे हैं। हर जगह नफरत फैला रहे हैं। आप सोच कर देखें कि आप देश को किस ओर लेकर जा रहे हैं।