Delhi Police में बड़ा फेरबदल, 8 IPS अफसरों का तबादला

मंगलवार को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में बड़ा फेरबदल करते हुए 8 आईपीएस अफसरों (IPS Officers) का तबादला (Transfer) किया गया है।

8 Delhi IPS Officers Transferred: मंगलवार को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में बड़ा फेरबदल करते हुए 8 आईपीएस अफसरों (IPS Officers) का तबादला (Transfer) किया गया है। इस सूची में दो महिला आईपीएस अधिकारियों का भी नाम है। 2009 बैच की आईपीएस विजयंता आर्या और 2011 बैच की महिला आईपीएस अधिकारी ऊषा रंगरानी का नाम भी शामिल है।

नॉर्थ वेस्ट दिल्ली की डीसीपी विजयंता आर्या को EOW भेजा गया है, जबकि ऊषा रंगनानी को डीसीपी नॉर्थ वेस्ट बनाया गया है। आईपीएस प्रेमनाथ को प्रमोशन के साथ जॉइंट सीपी साइबर सेल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बीके सिंह को भी प्रोन्नति देकर जॉइंट सीपी क्राइम बनाया गया है।

8 Delhi IPS Officers Transferred

इसके अलावा समीर शर्मा, प्रशांत प्रिय गौतम, अजय कृष्ण शर्मा और रजनीश गुप्ता को नया चार्ज सौंपा गया है। बता दें कि बीते साल सितंबर में भी दिल्ली के 6 आईपीएस अफसरों को तबादला किया गया था। तबादलों की लिस्ट में शामिल सभी अधिकारी सीनियर आईपीएस थे। इनमें रेंज और जोन के सीपी भी शामिल थे।

ताज़ा ख़बरें