UP में सड़क दुर्घटना में 5 साधु घायल, CM योगी ने घायलों की तत्काल मदद करने का दिया निर्देश

5 Sadhus Injured in Road Accident: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कन्नौज (Kanauj) में सोमवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में पांच साधु गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद साधुओं के साथ हुए इस दुर्घटना में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adithyanath) ने संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुँचकर घायलों की यथासंभव मदद करने का निर्देश दिया।

5 Sadhus Injured in Road Accident: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कन्नौज (Kanauj) में सोमवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में पांच साधु गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद साधुओं के साथ हुए इस दुर्घटना में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adithyanath) ने संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुँचकर घायलों की यथासंभव मदद करने का निर्देश दिया। आपको बता दे ये घटना सोमवार सुबह आगरा लखनऊ एक्सप्रेस थाना तालग्राम की है। बताते चले राजस्थान से कन्नौज गंगा स्नान करने जा रहे साधु -संतों की कार का टायर फट गया। जिसकी वजह से कार अमोलर अंडरपास पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में 7 महात्मा घायल हो गए। जिसके बाद घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती किया गया है। खबरों के मुताबिक दो साधुओं की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक औरैया बेला बंसई निवासी भोलेदास कार को चला रहा था। आपको बता दें कि घायलों में 4 साधू बेला बंसई और श्यामदास, रामू चमनदास राजस्थान अजमेर किशनगढ़ के हैं। अमोलर के चौकी प्रभारी राजेश प्रताप सिंह और यूपीडा की मदद से घायलों को मेडिकल कालेज तिर्वा भर्ती कराया।

(In Uttar Pradesh 5 Sadhus Injured in Road Accident)

वही दूसरी ओर यूपी में सात सीटों पर हो रहे उपचुनाव पर भाजपा ने पूरा जोर लगा दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह लगातार रैलियां कर रहे हैं। आपको बता दे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 अक्तूबर को बांगरमऊ में जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि उन्नाव दुष्कर्म कांड में घिरे कुलदीप सिंह सेंगर की विधानसभा सदस्यता रद्द होने के बाद बांगरमऊ सीट खाली हो गई है। सेंगर भाजपा से ही विधायक थे और दुष्कर्म कांड में नाम आने के बाद से उनकी विधानसभा सदस्यता को रद्द कर दिया गया।

वही दूसरी ओर इस सीट पर भाजपा ने पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीकांत कटियार को प्रत्याशी बनाया दिया है। आपको बता दे कांग्रेस ने आरती वाजपेयी, बसपा ने महेश पाल और सपा ने सुरेश पाल को उम्मीदवार बनाया है। वही प्रदेश में आठ विधानसभा सीटें खाली हैं जिनमें से सात पर चुनाव हो रहे हैं। मतदान तीन नवंबर को होगा और परिणाम की घोषणा 10 नवंबर को होना है।

Latest Posts

ये भी पढ़ें