कोरोना वायरस के चलते इस साल हर त्यौहार का रंग काफी फीका पड़ रहा है.जल्द ही गणेश चतुर्थी की शुरुवात होने वाली है.11 दिन तक चलने वाले इस त्यौहार का रंग भी काफी फीका रहेगा क्योंकि इससे जुड़ा कई फैसला आया है.इसी बिच लालबाग के राजा का दर्शन भी इस साल सुना रहेगा क्योंकि 86 साल में पहली बार lalbag के राजा की मूर्ति को नहीं बैठाने का फैसला लिया गया है.
इस साल नहीं कर पाएंगे लालबाग़ के राजा के दर्शन,आया बड़ा फैसला
पढ़ें ताज़ा गपशप मनोरंजन से जुडी ख़बरें , बॉलीवुड जगत की ख़बरें और गपशप , भोजपुरी फिल्मों से जुडी ख़बरें और गाने, सेलिब्रिटी न्यूज़, सेलिब्रिटी फोटोज, देश और दुनिया की ख़बरें हिंदी में - लहरें को फॉलो करें फेसबुक , ट्विटर और यूट्यूब पर.
↓ अगली खबर के लिए नीचे स्क्रॉल करें ↓