हाल ही में भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव के चलते भारत सरकार ने कई चीनी ऐप्प्स पर पाबंदी लगा दी थी, जिसमे से एक है टिकटोक। टिकटोक एक वीडियो बनाने वाली ऐप्प है जिसने आम लोगों को अपना टैलेंट दिखाने का एक मौका दिया था। पर देश की सुरक्षा के चलते इस ऐप्प के इस्तेमाल पर रोक लगानी पड़ी। लेकिन लोगों को निराश रहने की बिलकुल ज़रूरत नहीं है क्यूंकि इंस्टाग्राम पर भी लोग टिकटोक जैसी वीडियोस बना सकेंगे। इंस्टाग्राम भारत में एक फीचर लेकर आ रहा है जिसका नाम है ‘रील’। यह फिलहाल टेस्टिंग स्टेज में है और भारत समेत ब्राज़ील, जर्मनी और फ्रांस में टेस्ट किया जा रहा है। कई फेमस क्रिएटर्स की वीडियो इस वक़्त देखी भी जा सकती है। ये फीचर इंस्टाग्राम ऐप्प में ही होगा। कैमरा का बटन दबाते ही रील का ऑप्शन आएगा जिसमे 15-सेकंड की वीडियो बनाने और एडिट करने का ऑप्शन होगा। इसमें म्यूजिक ट्रैक्स भी होंगे और लोग अपनी ऑडियो भी इस्तेमाल कर पाएंगे। वीडियो की गति तेज़ और धीमी करने का भी विकल्प होगा। इंस्टाग्राम ने यह फीचर टिकटोक बैन होने के बाद निकाला है ताकि लोगों के मनोरंजन में कोई बाधा ना आये।