कर्मचारियों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए चीनी मिल का यह बेहतरीन उपाय

पूरा विश्व इस समय कोरोना वायरस नाम की महामारी से जूझ रहा है। बात करें भारत की तो यहाँ ३ मई तक लॉक डाउन घोषित किया गया है जिसमे लोगों को सिर्फ ज़रूरत का सामान लाने की अनुमति है। देश की अर्थव्यवस्था पर मानो एक ब्रेक लग गया हो। पर लोगों को ज़रूरी सामान की कमी ना पड़े इसलिए देश भर में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स में उत्पादन का काम चल रहा है। ऐसे में सवाल ये है की वहां काम करने वाले कर्मचारियों की सेफ्टी के लिए क्या कदम उठाय जाते है। बलरामपुर ग्रुप्स की एक यूनिट मनकापुर चीनी मिल्स जो UP के गोंडा जिले में स्तिथ है , वहां कर्मचारियों की सेफ्टी के लिए उन्हें मास्क दिय गए हैं, और उन्होंने खुद एक Automatic Sanitisation Machine बना कर इनस्टॉल की है। कोई भी व्यक्ति उस मशीन में जाकर खुद को sanitise कर सकता है। इसके आलावा, हर दुसरे दिन पूरे फैक्ट्री को भी sanitise किआ जाता है। वहां क कर्मचारी पूरी कोशिश करते है की सोशल डिस्टन्सिंग का पालन हो। समय मुश्किल है। लेकिन लोगों को आगे आकर काम तो करना ही पड़ रहा है। ताकि हमें और आपको किसी चीज़ की कमी ना हो। तो बस आप अपने घरों पर रहिये, सुरक्षित रहिये और देश को बचाइए।

ताज़ा ख़बरें