Raj Kapoor को Zeenat Aman ने फिल्म Satyam Shivam Sundaram के लिए ऐसे मनाया था, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर किया खुलासा

एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्होने हिंदी सिनेमा के पहले शो मैन राज कपूर को फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम के रूपा वाले रोल के लिए कैसे मनाया था

How Zeenat Aman Landed Raj Kapoor Satyam Shivam Sundaram: गुजरे जमाने की अदाकारा जीनत अमान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस हर हफ्ते हिंदी सिनेमा से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां अपने फैन्स को शेयर करती रहती हैं। अब एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्होने हिंदी सिनेमा के पहले शो मैन राज कपूर को फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम के रूपा वाले रोल के लिए कैसे मनाया था। जबकि राज कपूर उस रोल के लिए हेमा मालिनी को कास्ट करना चाहते थे। हालाकि हेमा मालिनी ने रूपा का रोल करने से इनकार कर दिया था।

एक्ट्रेस ने जीनत अमान ने अपने आधिकारि सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर इसकी कहानी बताते हुए लिखा है कि दिसंबर में शो मैन राज कपूर की 100th बर्थ एनिवर्सरी होगी। इसलिए आज मैं आपको ये बताती हूं कि कैसे फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम में मुझे कास्ट किया गया। मैं अपने करियर का एक किस्सा बताने जा रही हूं। ‘1976 के आसपास हम वकील बाबू की शूटिंग कर रहे थे। राज जी फिल्म में अहम रोल निभा रहे थे। वहीं उनके छोटे भाई शशि कपूर और मैं फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे थे। बात जहां तक राज कपूर की है तो उनकी अपनी आर्ट को लेकर क्रांतिकारी सोच थी और वो उस दौरान एक फिल्म को लेकर जोश से भरे हुए थे जिसे वो बनाना चाहते थे।

एक्ट्रेसने आगे लिखा है कि मुझे पता था कि राज कपूर जी अपना ज्यादातर खाली समय आर के स्टूडियो के ग्राउंड में The Cottage सेट पर बिताते थे। ऐसा सुनने में आया था कि वो यहीं पर मीटिंग रखते थे। छोटे इवेंट होस्ट करते थे। अक्सर जमीन पर साफ-सुथरे गद्दे पर बैठकर वो मीटिंग्स करते थे। इसलिए तो मैंने उनसे मिलने के लिए एक अनोखा कदम उठाया। एक शाम, शूट जल्दी रैपअप करके, मैंने एक्स्ट्रा 30 मिनट अपने ड्रेसिंग रूम में लगाए और खुद को रूपा की तरह तैयार किया। जिसकी तलाश राज कपूर को थी। मैंने घाघरा चोली पहनी, परांदा के साथ गुथी हुई चोटी बनाई और फिर गोंद से टिशू पेपर अपने चेहरे पर चिपकाकर निशान बनाने की कोशिश की। जब मैं The Cottage पहुंची तो राज कपूर के एक खास से कहा कि साहब जी को बोलो रूपा आई है। एक्ट्रेस आगे की कहानी कल बताएंगी।

आपको बता दें कि जीनत अमान ने उस रूपा के गेटअप में राज कपूर को बहुत ही इंप्रेस कर दिया था और रूपा का रोल उन्हे मिल गया था। आगे क्या हुआ आप जानते ही हैं। तब एक्ट्रेस की जुबानी सुनना ज्यादा मजेदार रहेगा।

ये भी पढ़ें: Salman Khan रोहित शेट्टी के Cop Universe का बनेंगे हिस्सा, Singham Again में चुलबुल पांडेय की कैमियो एंट्री?

Latest Posts

ये भी पढ़ें