Hina Khan Heartfelt Birthday Wishes To Mahima Chaudhry: टीवी एक्ट्रेस हिना खान आजकल कैंसर का इलाज करवा रही है और समय समय पर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स को वो हेल्थ की अपडेट्स भी देती रहती हैं। हिना को ब्रेस्ट कैंसर का तीसरा स्टेज था। वो अब धीरे धीरे इस बीमारी से रिकवर हो रही हैं। हिना के अलावा इस बीमारी से कई और बॉलीवुड व टीवी एक्ट्रेस रिकवर हो चुकी हैं। इन्ही में से एक हैं परदेस फेम एक्ट्रेस महिमा चौधरी। महिमा चौधरी का आज जन्मदिन है। ऐसे में हिना खान ने एक्ट्रेस को जन्मदिन पर एक प्यारा सा इमोशनल नोट लिखकर उन्हे विश किया है।
Hina Khan ने अपने सोशल मीडिया पर महिमा चौधरी के नाम एक प्यारा सा नोट लिखा है। जिसमें हिना खान ने बताया है कि कैसे महिमा चौधरी उनके कैंसर की बीमारी के इलाज के दौरान उनकी प्रेरणा बनी और अस्पताल में आकर मिलकर उनकी हौसलाअफजाई भी की। हिना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर इस बारे में विस्तार से लिखा है कि यह तस्वीर मेरे पहले कीमो के दिन की है और एक महिला दूत ने मुझे अस्पताल में अचानक आश्चर्यचकित कर दिया। वह मेरे साथ रही हैं, मेरा मार्गदर्शन कर रही, मुझे प्रेरित कर रही हैं और मेरे जीवन के इस सबसे कठिन दौर के दौरान मेरे सामने मेरे पथ को रोशन कर रही हैं। वह एक हीरो है। वह एक सुपर ह्यूमन है।
एक्ट्रेस आगे लिखती हैं कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए अपने रास्ते से बाहर चली गई कि मेरी यात्रा उसकी तुलना में आसान थी, उसने मेरी हौसलाअफजाई की और मुझे हर कदम पर दिलासा दिया। उसकी कठिनाइयाँ मेरे जीवन का सबक बन गईं। उसका प्यार और दयालुता मेरा बेंचमार्क बन गया और उसका साहस मेरा सबसे बड़ा लक्ष्य बन गया। हम दोस्त बन गए और अपने व्यक्तिगत अनुभवों को साझा किया, लेकिन उसने मुझे कभी भी यह महसूस नहीं कराया कि मैं अकेली थी, उसने इसे बनाया और उसने यह सुनिश्चित किया कि मुझे एहसास हो और विश्वास है कि मैं भी करूंगी। जन्मदिन मुबारक हो प्यार ❤️ मेरा पूरा परिवार आपको आशीर्वाद भेजता है। मेरा सारा अस्तित्व आपको प्यार भेजता है।
हिना के इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जमकर प्रतिक्रिया दी है। कईयो ने इसे हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल बताया है। तो कुछ ने महिमा चौधरी को इस शानदार व्यक्तित्व के लिए उन्हे शुक्रिया भी कहा है।