Hina Khan Shares Pictures Of Her Current Health Update: मशहूर टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अस्पताल में जांच के बाद कई तरह के इलाज से गुजर रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए ये भी बताया था कि उनके कीमोथेरिपी का सेशन अब खत्म हो गया है। इसके बाद अब वो इलाज के बाकी प्रोसेस से गुजर रही हैं। हमेशा अपने सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस ने फिर से अपने हेल्थ का अपडेट फैन्स को दिया है। शेरखान के नाम से मशहूर हुई एक्ट्रेस ने अब अस्पताल से अपने दो फोटोज शेयर किये हैं। इन फोटोज में एक्ट्रेस और उनकी बीमारी का दर्द आसानी से देखा जा सकता है। तमाम दुश्वारियों के बावजूद एक्ट्रेस ने कभी भी हौसला नहीं खोया और हर मुश्किल का वो सामना हंसते हंसते कर रही हैं, इस उम्मीद के साथ कि ये कठिन वक्त भी गुजर आएगा।
एक्ट्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर अस्पताल के अंदर को दो तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें एक्ट्रेस ने एक हाथ से यूरीन बैग पकड़ा हुआ है और दूसरे हाथ में शायद ब्लड बैग है। हालाकि एक्ट्रेस ने अपना फेस नहीं दिखाया है। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है कि उपचार के विभिन्न विधियों से गुजरते हुए उज्जवल पक्ष की ओर बढ़ता हुआ एक एक कदम, आभार आभार और सिर्फ आभार, दुआ की दरख्वास्त।
हिना खान के इस पोस्ट पर आम यूजर्स के अलावा कई सेलेब्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। आरती सिंह ने हिना की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है कि शेरनी, आपके लिए ढेर सारी दुआएं। एक आम यूजर ने लिखा है कि अल्लाह आपको जल्द ही सेहतमंद करे। आपको बता दें कि हिना खान स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। इस बात की जानकारी उन्होने खुद अपने सोशल मीडिया के जरिए दी थी।
कैंसर के स्टेज 3 से गुजरने के बावजूद हिना खान ने कभी हार नहीं मानी है और वो लगातार किसी ना किसी इवेंट या फिर फैशन शो का हिस्सा रही हैं। हाल ही में वो बिग बॉस शो में भी सलमान खान के साथ नजर आई थी। जहां दोनों सितारों ने जमकर बातें की थी। ऐसे में हम भी यहीं उम्मीद करेंगे कि हिना खान जल्द ही ठीक होकर अपने सामान्य जीवन में लौट आएं।
ये भी पढ़े: Gaurav Khanna उर्फ अनुज कपाडिया ने छोड़ा Anupamaa Show, जानिए आखिर क्यों सितारे छोड़ रहे हैं ये शो