Gurucharan Singh Sodhi Health Updates: सब टीवी के मशहूर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोढ़ी का किरदार निभाकर अभिनेता गुरूचरण सिंह ने काफी नाम कमाया था। हालाकि अब गुरूचरण सिंह आजकल शो में तो नहीं हैं पर वो सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी बनाए हुए हैं। पहले वो दिल्ली से लापता हो गए थे और फिर खुद ही वापस आ गए थे। अब गुरूचरण सिंह ने अस्पताल से एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करके बताया है कि वो काफी बीमार हैं और उनकी हालत दिनों दिन खराब होती जा रही है। गुरूचरण सिंह के हेल्थ को लेकर अब उनके एक दोस्त ने अपडेट दिया है। तो चलिए जानते हैं कि गुरूचरण के दोस्त के उनकी हेल्थ के बारे में क्या अपडेट दिया है।
गुरूचरण सिंह के खास दोस्त भक्ति सोनी ने विकी लालवानी के साथ एक बातचीत में बताया है कि गुरूचरण सिंह की हालत ठीक नहीं है। उन्होने पिछले कई दिनों से खाना और पानी पीना दोनों छोड़ दिया है। भक्ति के मुताबिक उन्होने 18-19 दिनों से पानी नहीं पीया है। इस बातचीत में भक्ति सोनी ने ये भी बताया कि वो जब से लापता होने के बाद वापस आए हैं, तभी से वो लोगों से काम मांग रहे हैं। लेकिन उन्हे काम नहीं मिल रहा है। ऐसे में उनको रोजी रोटी की समस्या पैदा हो गई है। जानकारी के मुताबिक गुरूचरण ने इस दौरान तारक मेहता शो के प्रोड्यूसर असित मोदी से भी मुलाकात किए थे लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ है। जानकारी के मुताबिक उनकी मां की भी तबीयत ठीक नहीं है, बावजूद इसके मां उनसे लगातार अपील कर रही हैं कि वो खाना पीना न छोडे, लेकिन वो मान नहीं रहे हैं।
गुरूचरण के दोस्त ने इस बातचीत में ये भी बताया कि वो करोड़ों के कर्ज में डूबे हुए हैं। इसके अलावा उनके कुछ प्रॉपर्टी विवाद की वजह से भी वो परेशान हैं। अब गुरूचरण ये सब सिर्फ काम पाने के लिए कर रहे हैं या फिर वाकई वो मानसिक रूप में काफी परेशानी में हैं। इसे पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता है। प्रॉपर्टी का ये विवाद भाइयों के बीच है,जिसकी वजह से वो उसे बेचकर भी पैसा नहीं पा सकते हैं। भक्ति ने ये भी बताया कि उन्होने अभी तक शादी नहीं की हैं और अपने माता पिता को वो ही संभालते हैं। हालाकि बीमार होने से पहले उन्होने अपना छोटा मोटा काम भी शुरू किया था लेकिन फिर उनके पिता जी बीमार पड़ गए। जिससे उनकी हालत और खराब हो गई।
गुरूचरण के दोस्त ने आगे कहा कि उन्हे जो सपोर्ट चाहिए, वो उन्हे मिल नहीं रहा है। इस वजह से वो एक सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं। ऐसे में लोगों को उनकी मदद के लिए आगे आना चाहिए। दोस्त गुरूचरण सिंह के हेल्थ की वजह से भक्ति सोनी भी मानसिक रूप से परेशान हैं।