Gulshan Devaiah का Hunterrr को लेकर बड़ा खुलासा, बोले Amol Palekar टाइप फिल्म समझकर किया था साइन

कई फिल्मों व वेब सीरीज में अपने शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाले अभिनेता गुलशन देवैया ने हाल ही में लहरें रेट्रो से खास बातचीत की है। इस बातचीत में देवैया ने अपने शुरूआती दौर की फिल्म हंटर को लेकर विस्तार से बातें की हैं

Gulshan Devaiah Reveals Insights On Hunterrr: अभिनेता गुलशन देवैया का नाम आज किसी पहचान को मोहताज नहीं है। भले ही देवैया ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत काफी देर से की, लेकिन कहते हैं ना कि देर से आए, पर दुरूस्त आए, गुलशन के लिए ये लाइन सबसे परफेक्ट लगती है। गुलशन देवैया की हाल ही में जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म उलझ रिलीज हुई है। हालाकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई है। भले ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस के लिहाज से उतना अच्छा नहीं कर पाई है, पर गुलशन देवैया को इसका मलाल नहीं है। लहरें रेट्रो से खास बातचीत में गुलशन देवैया ने उलझ फिल्म की असफलता पर विस्तार से बातें की और कहा कि एक एक्टर के लिए फिल्म कभी फ्लॉप नहीं होती है।

लहरें रेट्रो के साथ अपनी खास बातचीत में देवैया ने कहा कि भले ही उलझ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई है, पर कलाकारों ने खासकर जान्हवी कपूर ने इस फिल्म के लिए बहुत कड़ी मेहनत की थी। जान्हवी ने इस फिल्म के लिए जितनी तैयारी की थी, उतना तो मैं भी नहीं कर पाता। आगे इसी बातचीत में गुलशन देवैया ने ये भी कहा कि उन्होने अपने करियर की शुरूआत दैट गर्ल इन येलो बूट्स से की थी लेकिन उनकी पहली रिलीज फिल्म दम मारो दम थी और इसके बाद शैतान फिल्म रिलीज हुई थी। शैतान को लोगों ने काफी पसंद किया था और इस फिल्म की कामयाबी ने गुलशन देवैया को दर्शकों के बीच में लोकप्रिय बनाया। तब से लेकर ये सिलसिला आजतक चला आ रहा है।

गुलशन देवैया ने अपने करियर में कई डबल रोल वाले किरदार किए हैं। डबल रोल वाले किरदार को लेकर देवैया का कहना है कि जब दोनों किरदारों की शूटिंग का कोई सीन साथ में शूट होता है। तब ज्यादा दिक्कत होती है, नहीं तो आम शूटिंग जैसा ही दोनों किरदार अलग अलग शूट किए जाते हैं। इसके अलावा लहरें रेट्रो से बातचीत में गुलशन ने अपने करियर की शुरूआती एडल्ट कॉमेडी फिल्म हंटर को लेकर भी बातचीत की और कहा कि इस फिल्म का जब उन्हे ऑफर आया, तब उन्होने इसे फिल्म को अभिनेता अमोल पालेकर टाइप की फिल्म समझकर साइन किया था। अमोल पालेकर भी इसी तरह की फिल्म करने के लिए मशहूर थे और क्या कुछ देवैया ने हंटर के बारे में कहा है इसके लिए आपको ये पूरा इंटरव्यू देखना पड़ेगा।

गुलशन देवैया का ये पूरा इंटरव्यू आप लहरें यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं या फिर नीचे दिए गए लिंक या वीडियो की लिंक को क्लिक करके भी देख सकते हैं। तो इंटरव्यू देखकर बताइए, आपको गुलशन देवैया के साथ लहरें रेट्रो की ये बातचीत कैसी लगी और आप कौन से सितारे के साथ इंटरव्यू देखना चाहते हैं। हमें कमेंट्स कर जरूर बताइए।

ये भी पढ़े: Akshay Kumar का कभी इन हसीनाओं से रहा था अफेयर, Raveena Tandon के साथ तो हो गई थी सगाई?

Latest Posts

ये भी पढ़ें