Govinda Broke His Engagement For This Actress: फिल्म अभिनेता गोविंदा आज अपना बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। हाल ही में गोविंदा गोली लगने की वजह से सुर्खियों में थे। वैसे बात करें अगर गोविंदा के शुरूआती करियर की, तो उन्होने अपने मामा की फिल्म तन बदन से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी। गोविंदा को बाद में फिल्म इल्जाम में सफलता मिली और वो युवाओ के दिलों की धड़कन बन गए। इस फिल्म में गोविंदा की जोड़ी नीलम के साथ थी। जिसे लोगों के खूब पसंद किया था। फिल्म मेकर्स ने इसके बाद गोविंदा के अपोजिट नीलम को लेकर कई फिल्में बनाई, जिनमें से अधिकतर कामयाब रही। एक साथ काम करते करते गोविंदा को नीलम से इश्क हो गया था। हालाकि गोविंदा की सगाई हो चुकी थी, बावजूद इसके गोविंदा ने नीलम से शादी करने के लिए अपनी सगाई तक तोड़ दी थी।
1986 से लेकर 2001 तक गोविंदा की फिल्में हिट रही। इसके बाद गोविंदा के करियर का ग्राफ गिरता चला गया। हालाकि कुछ सालों के ब्रेक के बाद गोविंदा ने भागमभाग और पार्टनर जैसी कॉमेडी फिल्मों से वापसी जरूर की, लेकिन गोविंदा के स्टारडम का जादू ज्यादा नहीं चल पाया। इस बीच गोविंदा ने राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमाया और जनता ने उन्हे सांसद भी बनाया लेकिन राजनीति का अखाड़ा भी गोविंदा को रास नहीं आया। हालाकि इस वक्त भी गोविंदा राजनीति से जुड़े हुए हैं। खबर ये भी है कि वो जल्द की कुछ बड़ी फिल्मों के जरिए फिर से वापसी करेंगे। उधर गोविंदा के बेटे यशवर्धन को लेकर भी खबर है कि वो भी जल्द ही बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहा है।
गोविंदा ने नीलम के साथ अपने अफेयर को लेकर एक इंटरव्यू कहा था कि नीलम को पहली बार देखते ही उनसे प्यार हो गया था और अपनी होने वाली वाइफ सुनीता को भी नीलम जैसा बनने को कहते थे। खबर तो यहां तक आई थी कि गोविंदा नीलम से शादी करने को बेताब थे और सुनीता से उन्होने सगाई तोड़ ली थी, लेकिन सुनीता ने कैसे भी करके गोविंदा को मना लिया था। नीलम के अलावा गोविंदा के नाम रानी मुखर्जी के साथ भी जुड़ा था। इसके अलावा रवीना टंडन, सुष्मिता सेन और यहां तक की दिव्या भारती के साथ भी जोड़ा जा चुका है।
ये भी पढ़े: Priyanka Chopra का करियर इस वजह से करीब करीब खत्म हो चुका था, Anil Sharma ने किया बड़ा खुलासा