Gaurav Khanna Aka Anuj Kapadia Quits The Show: छोटे परदे पर अक्सर लीप के कारण सितारों को शो छोड़ना पड़ता है, तो कई ऐसे भी हैं, जिनके किस्मत का सितार लीप की वजह से चमक भी जाता है। ऐसे में बात अगर टीवी को सबसे मशहूर शो अनुपमा की करें, तो अक्टूबर महीने में इस शो में लीप की वजह से पहले ही कई एक्टर्स शो बाहर जा चुके थे, लेकिन शो के लीज अनुज कपाड़िया का किरदार कर रहे गौरव खन्ना की खबर को काफी खूबसूरती से छिपाया गया था। पर अब आखिरकार गौरव खन्ना ने बाहर आकर सभी को बता दिया है कि वो अब शो का हिस्सा नहीं हैं। कुछ महीने पहले कुछ ऐसे सुधांशू पांडेय ने भी अपने सोशल मीडिया के जरिए शो छोड़ने की जानकारी दी थी।
गौरव खन्ना ने इस बारे में करीब तीन महीने की चुप्पी के बाद फाइनली ईटाइम्स से बात करते हुए कहा कि फैन्स मुझसे अनुपमा में वापसी के बारे में लगातार पूछ रहे हैं। राजन सर ने मुझसे इस बारे में बात की थी और मुझे इंतजार करने के लिए कहा था, पर अब दो महीने के इंतजार के बाद, नहीं लगता कि मेरे लिए शो में कुछ है। इसलिए अब मैंने शो को छोड़ने का फैसला कर लिया है। हालाकि गौरव खन्ना ने ये भी कहा कि अगर बाद में शो में मेरे लिए कुछ नया बनेगा, तो मैं जरूर खुशी खुशी वापसी के लिए तैयार रहूंगा।
गौरव खन्ना ने अपने रोल अनुज कपाड़िया को लेकर कहा कि जब वो इस शो से जुड़े थे, तो उनका रोल बतौर कैमियो था और सिर्फ तीन महीने के लिए ड्रॉफ्ट किया गया था। जैसे जैसे शो आगे बढ़ता गया, लोगों ने उन्हे प्यार देना शुरू किया और इस तरह से उनका कैमियो वाला रोल परमानेंट बन गया और सालों तक चला। मैं इसके लिए फैन्स का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।
इसके आगे जब गौरव से शो की लीड रूपाली गांगुली से किसी अनबन के बारे में पूछा गया, तब गौरव ने कहा कि वो ऐसे किसी अफवाह पर जवाब देना पसंद नहीं करते हैं। एक्टर ने आगे कहा कि उन्होने और रूपाली ने शो को अपने मेहनत और दर्शकों के प्यार के दम पर काफी खास बनाया है। वो सिर्फ काम करने में भरोसा रखते हैं। पैकअप के बाद क्या होता है, उसमें उनका यकीन काफी कम है। गौरव ने अनुपमा के अलावा सीआईडी,ससुराल सिमर का,जीवन साथी और गंगा आदि जैसे शोज में नजर आ चुके हैं।
ये भी पढ़े: Aditi Mistry आधी रात को Bigg Boss 18 के घर से हुई बाहर! दर्शक हुए शॉक्ड, इसी हफ्ते एक और सदस्य का सफर होगा…