Farah Khan Shares Heartfelt Note For Her Mother: हिंदी सिनेमा की मशहूर कोरियोग्राफर टर्न डायरेक्टर फराह खान अभी भी अपनी मां के दुखद निधन के सदमे से उभर नहीं पा रही हैं। मां को याद कर फराह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक इमोशनल मेसेज लिखा है। मेसेज में कोरियोग्राफर ने मां की याद में लिखा है कि मेरी मां एक बहुत ही अलग इंसान थी। अब वो नहीं चाहती कि कोई मेरी मां के निधन का शोक मनाए, वक्त अब फिर से काम पर लौटने का आ गया है। जो वो हमेशा चाहती थी। इसके साथ ही मां के साथ कई क्यूट तस्वीरों को भी फराह ने शेयर किया है।
Farah Khan ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट शेयर करते हुए अपने दिल की बात लिखी है। फराह लिखती हैं कि मेरी मां एक अलग किस्म की इंसान थीं। वो कभी भी लाइमलाइट में आना नहीं चाहती थीं। मां ने अपने शुरुआती जीवन में कई मुश्किलों का सामना करने के बावजूद, वह एक अलग किस्म की रेयर इंसान थीं, जिनके मन में किसी के प्रति कोई कड़वाहट या ईर्ष्या नहीं थी। उनसे मिलने वाला हर व्यक्ति,जो उनसे प्यार करता था और समझता था कि हमें अपना सेंस ऑफ़ ह्यूमर कहाँ से मिलता है। वह साजिद और मुझसे कहीं ज़्यादा मजाकिया और मज़ेदार थीं।
फराह खान अपने नोट में आगे लिखती हैं कि मुझे नहीं पता कि वह उनके लिए आए सच्चे प्यार और संवेदनाओं को देख पाती हैं या नहीं। न केवल हमारे दोस्तों और फैमिली से, बल्कि उनके कई सहकर्मी और हमारे घर में काम करने वाले लोग यह बताने आए कि कैसे मेरी मां ने उन्हें लोन दिलाने या पैसे भेजने में मदद की थी। कभी भी इसके बदले में कुछ मिलने की उम्मीद नहीं की। हमारे दुख में हमारे साथ रहने के लिए घर आने वाले सभी लोगों का शुक्रिया। इसके अलावा उन सभी का शुक्रिया, जिन्होंने मैसेज किया और अभी भी मैसेज कर रहे हैं। नानावटी अस्पताल के उनके सभी डॉक्टरों और नर्सों का जिन्होंने हर दिन अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया और चंडीगढ़ पीजीआई और बेले व्यू अस्पताल के हमारे कंसल्टिंग डॉक्टर्स का, हम आभारी हैं कि आपने हमें उनके साथ कुछ और दिन बिताने का मौका दिया।
कोरियोग्राफर ने आगे लिखा है कि अब काम पर वापस जाने का समय आ गया है। यही वह चीज़ है जिस पर उन्हें हमेशा गर्व था, हमारा काम। मैं उन्हें मिस नहीं करना चाहती क्योंकि वह हमेशा मेरा एक हिस्सा है। मैं यूनिवर्स की आभारी हूं कि उन्होंने उन्हें उसे मेरी मां बनने दिया और हमें उनकी देखभाल करने दिया जिस तरह से उन्होंने अकेले ही पूरी ज़िंदगी हमारी देखभाल की। अब कोई शोक नहीं। मैं हर दिन उनका जश्न मनाना चाहती हूं। आप सभी का शुक्रिया। आपको बता दें कि 26 जुलाई को फराह खान की मां का निधन 79 साल उम्र में हुआ था। जिसके बाद बॉलीवुड व उनके दूसरे दोस्त व रिश्तेदारों ने फराह खान के घर जाकर दुख की घड़ी में उनका साथ दिया। इसके लिए फराह सभी की आभारी हैं।