Bigg Boss 18: Digvijay Rathee के घर से बाहर जाते वक्त फूट फूटकर रोए घर के सदस्य, यूजर्स बोले दिग्विजय के एविक्शन पर भड़के

बिग बॉस की ओर से जारी लेटेस्ट प्रोमों में दिग्विजय के बाहर जाने पर शिल्पा शिरोडकर और चुम दुरांग फूट फूटकर रोते हुए दिखाई देती हैं

Digvijay Rathee Evicted From Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के घर से एक और सदस्य बाहर हो गया है और उस सदस्य का नाम है दिग्विजय राठी। कलर्स टीवी ने इस सिलसिले में एक नया प्रोमो रिलीज किया है। जिसमें घर के अधिकांश सदस्य रोते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालाकि वीडियो में बिग बॉस ने किसी का नाम नहीं लिया है कि कौन घर से बाहर हो रहा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे लेकर अधिकतर यूजर्स ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि दिग्विजय के साथ गलत हुआ है। बिग बॉस उसे वापस लेकर आओ। कुछ तो ये भी कह रहे हैं कि बिग बॉस ऐसा टीआरपी के लिए कर रहे हैं।

दिग्विजय राठी घर से बाहर होने के बाद लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। दरअसल श्रुतिका अर्जुन के हिसाब से जो प्रतियोगी बॉटम 6 में थे। उनमें से किसी एक का नाम एविक्शन के लिए देना था। इसके लिए चुम दुरांग,करण वीर मेहरा,चाहत पांडेय और खुद दिग्विजय राठी ने बॉटम 6 में से यामिनी का नाम एविक्शन के लिए लिया। वहीं शिल्पा शिरोडकर ने ईडन रोज का नाम लिया। पर रजत दलाल,विवियन डिसेना,अविनाश मिश्रा,सारा अफरीन खान,कशिश कपूर,ईशा सिंह,ईडन रोज और यामिनी मल्होत्रा ने दिग्विजय राठी का नाम लिया। दिग्विजय राठी का नाम सबसे ज्यादा प्रतियोगियों ने लिया। इसलिए ज्यादा वोटिंग के हिसाब से दिग्विजय को घर से बाहर जाना पड़ा।

दिग्विजय राठी के बाहर होने पर सोशल मीडिया यूजर्स सबसे ज्यादा गुस्से में हैं। उन्होने बिग बॉस पर बायस होने का आरोप लगाया है। एक ने लिखा है कि इस वजह से वह टूट गया है। बिग बॉस आपने ऐसा करके ये साबित कर दिया है कि घर में बाहरी लोगों की कोई जगह नहीं है। एक दूसरे ने लिखा है कि दिग्विजय राठी हालाकि मुझे पसंद नहीं थे, लेकिन उसका एविक्शन बहुत ही गलत तरीके से हुआ है।

बिग बॉस की ओर से जारी लेटेस्ट प्रोमों में दिग्विजय के बाहर जाने पर शिल्पा शिरोडकर और चुम दुरांग फूट फूटकर रोते हुए दिखाई देती हैं। चैनल ने इस प्रोमो को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा है कि जिसका नाम होगा एलिमिनेशन के पत्तों पर, वो कहेगा बिग बॉस के घर को बाय बाय।

ये भी पढ़े: Shilpa Shirodkar बहन Namrata Shirodkar के साथ हुए झगड़े को यादकर हुई इमोशनल, बोली घर में आने से पहले हुआ था झगड़ा

Latest Posts

ये भी पढ़ें