Deva First Day Box Office Collection: तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया स्टार शाहिद कपूर की हालिया रिलीज फिल्म देवा में एक्टर का कॉप वाला रोल दर्शकों व फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। फिल्म में शाहिद कपूर मुंबई पुलिस के एक अधिकारी की भूमिका में हैं। जो बहुत ही गुस्लैस किस्म का होता है। फिल्म की रिलीज के बाद समीक्षकों व दर्शकों का रिएक्शन सोशल मीडिया पर आने लगा। फिल्म को जिन्होने भी देखा है। उसे शाहिद कपूर की ये फिल्म पसंद आ रही है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर फिल्म देवा ने पहले दिन स्काई फोर्स की मौजूदगी में कितने का बिजनेस बॉक्स ऑफिस पर किया है।
शाहिद कपूर की देवा को रिलीज होने के बाद अच्छे रिव्यू मिले और जानकारी के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन की कमाई में इससे पहले अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की रिलीज हुई फिल्म स्काई फोर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट्स पर भरोसा किया जाए, तो फिल्म देवा ने पहले दिन करीब 5 करोड़ का कारोबार किया है। शाहिद कपूर ने हालाकि इससे पहले रिलीज हुई अपनी ही फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए, जिसने पहले दिन करीब 6.7 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म समीक्षकों ने देवा की पहले दिन की कमाई का अनुमान करीब 10 करोड़ का लगाया था, लेकिन फिल्म समीक्षकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी।
Night Occupancy: Sky Force Day 8: 24.28% (Hindi) (2D) #SkyForce link:https://t.co/HFEPrRqGrx
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) January 31, 2025
Deva Day 1: 16.15% (Hindi) (2D) #Deva link:https://t.co/MgWqkmEoG4
Sankranthiki Vasthunam Day 18: 14.36% (Telugu) (2D) #SankranthikiVasthunam link:https://t.co/OCeVN7LAK1…
शाहिद कपूर की देवा की कम कमाई के पीछे फिल्म का ऑन लाइन लीक होने एक कारण बताया जा रहा है। आपको बता दें कि रिलीज के बाद फिल्म के ऑन लाइन लीक की खबरें आई हैं। वो भी पूरी एचडी क्वालिटी में फिल्म लीक होने की बात की जा रही है। फिल्म को गूगल पर अलग अलग की-वर्ड से सर्च किया जा रहा है। देवा को मलयालम फिल्म के मशहूर निर्देशक रोशन एंड्रूज ने निर्देशित किया है और शाहिद के अपोजिट पूजा हेगड़े लीड किरदार में हैं। फिल्म रिलीज से पहले देवा ने अपने गानों के जरिए दर्शकों के बीच काफी बज बनाया था।
अभिनेता शाहिद कपूर फिल्म में पहली बार पुलिस अधिकारी के रोल में धमाकेदार एक्शन वाले अंदाज़ में नजर आए हैं। हालाकि कुछ लोगों ने इस फिल्म की तुलना कबीर सिंह से भी की थी, लेकिन मीडिया से बातचीत में कई बार शाहिद कपूर ने इसका खंडन किया था और ये भी बताया था कि ये फिल्म उनकी अब तक रिलीज फिल्मों से काफी अलग है और देवा का ये किरदार निभाना उनके लिए काफी चैलेंजिंग था। अब देखते ये हैं कि आने वाले दिनों फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कारोबार कर पाती है। क्या फिल्म को वीकेंड का फायदा मिलेगा। इसकी जानकारी अब हमें सोमवार को ही मिल पाएगी।
ये भी पढ़े: Mahakumbh में वायरल हुई लड़की Monalisa को इस चर्चित डायरेक्टर ने किया साइन, Diary Of Manipur में आएगी नजर