Brahmastra Wins National Film Award For Best VFX: हाल ही घोषित हुए 2022 के 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की लीड भूमिका से सजी फिल्म ब्रह्मास्त्र ने दो कटेगरी में पुरस्कार अपने नाम किये। पहले फिल्म में बेस्ट संगीत के लिए संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती को ए आर रहमान के साथ संयुक्त रूप से बेस्ट संगीतकार का पुरस्कार दिया गया। इसके बाद इसी फिल्म को बेस्ट वीएफएक्स का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार देने की घोषणा हुई। दो दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार पाकर फिल्म के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा काफी खुश हैं।
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा के बाद प्राइम फोकस लिमिटेड के फाउंडर सीईओ नमित मल्होत्रा इस बारे में बात करते हुए कहते हैं कि “ब्रह्मास्त्र के लिए बेस्ट VFX फिल्म का नेशनल अवॉर्ड जीतना एक ऐतिहासिक लम्हा है जो भारतीय VFX इंडस्ट्री को नए ग्लोबल लेवल पर ले जाएगा। मुझे अयान मुखर्जी के विजन को साकार करने में हमारी टीम के काम पर बहुत गर्व है, जिसके कारण हमें यह बड़ी पहचान मिली है। ब्रह्मास्त्र विजुअल स्टोरी टेलिंग में एक बड़ा कदम है, और यह अवार्ड DNEG और ReDefine की टीमों की कड़ी मेहनत और उत्कृष्टता को दिखाता है।
Union Minister @AshwiniVaishnaw was presented the list of award winners of 70th #NationalFilmAwards for the year 2022, by Rahul Rawail, Chairperson of the Feature Film Jury; Nila Madhab Panda, Chairperson of the Non-Feature Film Jury; and Gangadhar Mudalair, Chairperson of the… pic.twitter.com/cohHUqraAj
— PIB India (@PIB_India) August 16, 2024
नमित ने आगे कहा कि प्राइम फ़ोकस ग्रुप ने कमाल के VFX बनाए, जिसने फ़िल्म के फैंटेसी एलिमेंट्स को जिंदा कर दिया। अयान मुखर्जी के निर्देशन में और रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन जैसे स्टार कलाकारों के साथ, ये फिल्म फैंस के बेहतर रिस्पॉन्स के साथ हिट हुई। ये 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई और साल की पांचवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनकर सामने आई। ब्रह्मास्त्र – भाग 1: शिवा ने अब एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक (AVGC) में बेस्ट फिल्म का नेशनल अवॉर्ड जीता है। यह अवार्ड फिल्म की सफलता और इस क्षेत्र में नमित के मजबूत लीडरशिप को दिखाता है।
विज़ुअल इफ़ेक्ट और फ़िल्म प्रोडक्शन में नमित मल्होत्रा का काम लगातार नए ग्लोबल स्टैंडर्ड सेट कर रहा है। ब्रह्मास्त्र और दूसरे इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स में उनके योगदान से इनोवेशन और क्वालिटी के लिए उनकी डेडीकेशन साफ झलकती है। नमित का इनफ्लुएंस सिर्फ़ टेक्निकल स्किल्स तक नहीं है। वह क्रिएटिव बाउंड्रीज को आगे बढ़ाते हैं कि फ़िल्में दुनिया भर के दर्शकों से विजुअल और इमोशनल तौर से जुड़ सकें। द गारफील्ड मूवी और एंग्री बर्ड्स 3 को प्रोड्यूस करने के बाद, नमित अब लेजेंडरी एंटरटेनमेंट के लिए अपकमिंग फीचर फिल्म एनिमल फ्रेंड्स जैसे हाई-प्रोफाइल प्रोजेक्ट्स को भी प्रोड्यूस कर रहे हैं।