Akshaye Khanna के बाद Bobby Deol फिल्म Hari Hara Veera Mallu में कर रहे हैं Aurangzeb का किरदार, आपको किसका लुक आया ज्यादा पसंद

अभी हाल ही में विकी कौशल की लीड भूमिका से सजी फिल्म छावा के ट्रेलर में अक्षय खन्ना मुगल बादशाह औरंगजेब के किरदार में नजर आए थे और अब अक्षय को कड़ी टक्कर देने आ रहे हैं लॉर्ड बॉबी देओल

Bobby Deol & Akshaye Khanna Star As Aurangzeb: रणबीर कपूर की लीड भूमिका से सजी फिल्म एनिमल की जबरदस्त हिट के बाद बॉबी देओल को लॉर्ड बॉबी के नाम से जाना जाने लगा है। लॉर्ड बॉबी देओल आज अपना 56वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में पूरे देश से फैन्स व उनके चाहने वाले अपने पसंदीदा एक्टर को जन्मदिन की शुभकामनाएं भेज रहे हैं। ऐसे में मेगा सूर्या प्रोडक्शन टीम भी कहाँ पीछे रहने वाली है। लॉर्ड बॉबी इस प्रोडक्शन हाउस के साथ हरी हारा वीरा मल्लू पार्ट 1 नाम की फिल्म कर रहे हैं, जिसमें पवन कल्याण लीड रोल में हैं। प्रोडक्शन हाउस ने बॉबी देओल के जन्मदिन पर इस फिल्म में एक्टर द्वारा निभाए जाने वाले किरदार का खुलासा करते हुए पहली झलक सोशल मीडिया के जरिए साझा की है। जिसमें बॉबी देओल मुगल बादशाह औरंगजेब के किरदार में नजर आ रहे हैं।

बॉबी देओल की इस फिल्म के मेकर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म हरी हारा वीरा मल्लू में बॉबी के लुक को रिवील करते हुए लिखा है कि द मैन ऑफ मैगनेटिक स्क्रीन प्रेजेंस को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं। पहले लुक में बॉबी देओल औरंगजेब के किरदार में हाथ में तलवार लिए नजर आ रहे हैं। बॉबी ये का लुक काफी दमदार लग रहा है। पहले लुक से स्पष्ट है कि ये मुगल बादशाह औरंगजेब के जवानी के दिनों की झलक है। जिसे फिल्म हरी हारा वीरा मल्लू पार्ट 1 में बॉबी देओल निभाने जा रहे हैं। फिल्म में साउथ स्टार पवन कल्याण लीड में हैं। फिल्म के पहले लुक के साथ ही मेकर ने रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी है। यह फिल्म छावा की रिलीज के बाद रिलीज होगी।

जानकारी के मुताबिक अगले दो महीनों में दर्शक दो ऐसी फिल्म देखने के आनंद का अनुभव सिनेमाघरों में उठा पाएंगे, जिसमें मुख्य विलेन के तौर पर मुगल बादशाह औरंगजेब को दिखाया जाएगा। दोनों ही फिल्में पीरियड फिल्म हैं। इससे पहले के हफ्ते में विकी कौशल और रश्मिका मंदाना की लीड भूमिका से सजी फिल्म छावा का पहला लुक और ट्रेलर हमें देखने को मिला था। जिसमें विकी कौशल छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी के किरदार में हैं, जबकि रश्मिका मंदाना उनकी वाइफ येसुबाई का ऐतिहासिक किरदार कर रही हैं। इस फिल्म की खास बात ये है कि इस फिल्म की कहानी भी औरंगजेब को केंद्र में रखकर पिरोई गई है। मुगल बादशाह औरंगजेब और छत्रपति संभाजी महाराज की लड़ाई से हम सभी वाकिफ हैं और इस पर कई मराठी व हिंदी फिल्में पहले भी बन चुकी हैं।

फिल्म छावा में औरंगजेब का किरदार अभिनेता अक्षय खन्ना निभा रहे हैं। जिनको पहली झलक में पहचानना काफी मुश्किल है। अक्षय खन्ना औरंगजेब के बुढापे का किरदार कर रहे हैं। इस वजह से अक्षय खन्ना को पहचानना और मुश्किल हो रहा है। फिल्म क्रिटिक्स अक्षय खन्ना के औरंगजेब के लुक व अपीयरेंस से काफी प्रभावित लगे और सभी ने इस लुक की जमकर तारीफ की है। बॉबी देओल का लुक रिलीज होते ही दोनों में तुलना भी शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर यूजर्स बेस्ट लुक को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। किसी को अक्षय खन्ना तो किसी को लॉर्ड बॉबी का औरंगजेब वाला लुक पसंद आ रहा है। आपको कौन सा लुक पसंद आया, ये हमे कमेंट कर जरूर बताइए।

ये भी पढ़े: The Delhi Files: The Bengal Chapter में Mithun Chakraborty का दिखा इंटेन्स अवतार, इस साल 15 अगस्त पर रिलीज होगी फिल्म

Latest Posts

ये भी पढ़ें