फिल्म Dastaan में Dilip Kumar की वाइफ के रोल को अपने करियर का सबसे कठिन रोल मानती हैं Yesteryear’s On- Screen Vamp Bindu

गुजरे जमाने की मशहूर वैंप एक्ट्रेस बिंदू ने 70 के दशक में कई शानदार फिल्में की थी। राजेश खन्ना की फिल्म दो रास्ते से वो मशहूर हुई थी और दिलीप कुमार की इस फिल्म में काम करना उनके लिए सबसे मुश्किल था

Bindu Rare & Exclusive Talk On Dilip Kumar Dastaan: गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा व वैंप बिंदू ने अपने जमाने में कई शानदार फिल्में की थी और अपने कातिलाना डांस ने कई बड़े बड़े अभिनेताओं को प्रभावित भी किया था। 60 के दशक में अपने करियर की शुरूआत करने वाली बिंदू को राजेश खन्ना की फिल्म दो रास्ते की कामयाबी से पहचान मिली थी। जिसमें राजेश खन्ना के साथ लीड रोल में मुमताज थी। 1969 में रिलीज हुई ये फिल्म राजेश खन्ना की सबसे कामयाब फिल्मों में से एक थी। फिल्म और फिर एक दिन के सेट पर लहरें ने अभिनेत्री बिंदू से खास मुलाकात की थी। जिसमें बिंदू ने अपने करियर के शुरूआती दिनों, ड्रीम रोल व अपने सबसे कठिन रोल के बारे में भी खुलासा किया था।

Bindu ने लहरें से बातचीत करते हुए कहा कि किसी भी फिल्म को साइन करने से पहले को कहानी जरूर पढ़ती थी लेकिन कौन सी फिल्म सफल होगी, इसकी गारंटी वो नहीं दे सकती थी। राज बब्बर और राजपाल यादव की लीड भूमिका से सजी फिल्म और फिर एक दिन के सेट पर बिंदू ने इस फ्लैशबैक इंटरव्यू में बताया कि ये फिल्म मर्डर सस्पेंस फिल्म है। जिसमें अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि कातिल कौन है। और फिर एक दिन में राजपाल यादव उनके बेटे बने हैं जबकि राज बब्बर उनके भाई की भूमिका में हैं। बिंदू ने इस बातचीत में ये भी बताया कि इस फिल्म में कहीं न कहीं अल्फ्रेड हिचकॉक की छवि नजर आ रही है। जो उन्हे बेहद ही पसंद है।

Bindu ने लहरें से बातचीत में ये भी बताया कि उनको हॉलीवुड फिल्म टू वूमेन में सोफिया लॉरेन का निभाया रोल बहुत पसंद है और वो इस तरह का रोल करना चाहती हैं, जो उनके ड्रीम रोल में से एक है। आपको बता दें कि सोफिया लॉरेन ने इस फिल्म एक बच्चे की मां की बहुत ही खूबसूरत अदाकारी की थी। जिसके लिए उन्हे ऑस्कर पुरस्कार मिला था। बिंदू आगे कहती हैं कि उन्होने कई तरह के रोल्स फिल्मों में निभाएं हैं। किसी एक रोल को पसंद करना काफी मुश्किल है लेकिन इतना जरूर कहेंगी कि दिलीप कुमार की फिल्म दास्तान में उनकी वाइफ का किरदार करना मेरे लिए उस वक्त काफी कठिन था। एक सीन में उनके संवाद काफी लंबे थे, जिसमें उन्हे काफी तखलीफ हुई थी। क्या था वो सीन, ये जानने के लिए आप लहरें पोडकास्ट यूट्यूब चैनल को क्लिक कर देख सकते हैं।

बिंदू ने इस बातचीत में अपने पसंदीदा फूड्स और खूबसूरत डेस्टीनेशन भी बताए, जहां घूमना उन्हे ज्यादा पसंद हैं। आपको बता दें कि बिंदू का पूरा नाम बिंदू नानूभाई देसाई है और बिंदू के पति चंपकलाल जावेरी हैं। बिंदू गुजरे जमाने के मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर नानूभाई देसाई की बेटी हैं। 13 साल की उम्र में पिता के निधन के बाद बिंदू पर कई जिम्मेदारियां आ गई थी।

ये भी पढ़े: Zarina Wahab का Shabana Azmi को लेकर बड़ा खुलासा, बोली मेरी वजह से शबाना को मिली थी Shyam Benegal की Ankur

Latest Posts

ये भी पढ़ें