Bhanupriya ने इस वजह से रोल छोटा होने के बावजूद की थी Jeetendra के साथ सुपरहिट फिल्म Khudgarz, दो दोस्तों पर बनी थी फिल्म

भानुप्रिया साउथ और हिंदी सिनेमा की 80 और 90 के दशक की हिट और खूबसूरत हीरोइन्स में से एक रही हैं। साउथ में सितारा फिल्म से शोहरत की बुलंदी पर पहुंची भानुप्रिया ने हिंदी सिनेमा में भी कई शानदार फिल्में की हैं

Bhanupriya Explains Her Small Role In Khudgarz: साउथ फिल्म इंडस्ट्री में 80 के दशक में अपने करियर का आगाज़ करने वाली भानुप्रिया ने तेलगू फिल्म सितारा की कामयाबी से शोहरत की बुलंदी पर पहुंच गई थी। ये फिल्म 1984 में रिलीज हुई थी। इसके बाद तो साउथ में कई बड़े फिल्म मेकर्स के साथ कई हिट फिल्में भानुप्रिया ने दी और फिर 1986 में उन्होने हिंदी सिनेमा में कदम रखा। फिल्म मेकर टी रामा राव की फिल्म दोस्ती दुश्मनी में भानुप्रिया को कास्ट किया गया। इस फिल्म में रजनीकांत से लेकर जीतेंद्र और ऋषि कपूर लीड में थे। भानुप्रिया ने इसी फिल्म के साथ अपने हिंदी सिनेमा के सफर की शुरूआत की थी।

Bhanupriya ने दोस्ती दुश्मनी फिल्म की शूटिंग के दौरान ही एक और मल्टीस्टारर फिल्म खुदगर्ज साइन की, जिसमें अभिनेता जीतेंद्र उनके अपोजिट थे। खुदगर्ज में भानुप्रिया का रोल बहुत छोटा सा रोल था। बावजूद इसके एक्ट्रेस ने उस रोल का करना स्वीकार किया। लहरें से बातचीत में जब भानुप्रिया से इस बारे में सवाल पूछा गया कि सितारा जैसी कामयाब फिल्म की लीड एक्ट्रेस ने खुदगर्ज में एक छोटे से रोल का क्यों स्वीकार कर लिया। क्या इससे उनके हिंदी सिनेमा के करियर पर असर नहीं पड़ेगा। इसका जवाब देते हुए भानुप्रिया ने कहा कि उन्हे इस फिल्म का ऑफर दोस्ती दुश्मनी की शूटिंग के दौरान मिला था।

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि फिल्म जीतेंद्र थे और उनके साथ उनकी दोस्ती हो गई थी। जीतेंद्र और फिल्म प्रोड्यूसर की वजह से ही उन्होने खुदगर्ज फिल्म का छोटा सा रोल भी स्वीकार कर लिया था, जो उन्हे खुद भी पसंद नहीं था। इस बारे में भानुप्रिया ने और कुछ क्या कहा था, इसलिए आपको लहरें पोडकास्ट यूट्यूब चैनल पर जाकर देख सकते हैं। भानुप्रिया से इसी इंटरव्यू में जब ये पूछा गया था कि अधिकतर अभिनेत्रियां जो उस वक्त बॉलीवुड में थी, वो सब साउथ की थी। इनमें श्रीदेवी,जया प्रदा और मीनाक्षी शेषाद्रि के नाम शामिल थे। क्या आप इन्हे अपना प्रतिस्पर्धी मानती हैं। इस बार एक्ट्रेस ने कहा था कि नहीं, वो अपना अलग रास्ता बनाना चाहती हैं।

भानुप्रिया ने दोस्ती दुश्मनी और खुदगर्ज के अलावा मर मिटेंगे,तमाचा,सूर्या,दांव पेच,गरीबों का दाता,कसम वर्दी की, जहरीले और भाभी जैसी फिल्में की थी। फिर शादी के बाद फिल्मों से दूर हो गई थी। हालाकि 57 वर्षीय भानुप्रिया साउथ की फिल्मों में अभी भी काम कर रही हैं।

ये भी पढ़े: Swara Bhaskar ने Hema Committee की रिपोर्ट पर किया रिएक्ट, बोली ये बहुत ही हृदय विदारक है

Latest Posts

ये भी पढ़ें