Masoom Singh और Arvinda Akela Kallu का धमाकेदार गाना ‘गजबे के डोले’ रिलीज, गायिका Khushi Kakkar के संग दिखी जबरदस्त बॉन्डिंग

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू ने एक बार फिर अपने फैन्स को नए साल का तोहफा देते हुए धमाकेदार गाना “गजबे के डोले” रिलीज़ किया है

Arvind Akela Kallu & Khushi Kakkar Song: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू ने एक बार फिर अपने फैन्स को नए साल का तोहफा देते हुए धमाकेदार गाना “गजबे के डोले” रिलीज़ किया है। गाना जे एम एफ भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है, जिसमें रोमांस और मस्ती का बेहतरीन मिश्रण पेश किया गया है। इस गाने की प्रस्तुति इतनी शानदार है कि सुनते ही लोग झूमने पर मजबूर हो जाएंगे। अरविंद अकेला कल्लू और खूबसूरत गायिका ख़ुशी कक्कड़ की आवाज़ में यह गाना भोजपुरिया दर्शकों के बीच तहलका मचाने को तैयार है। खास बात यह है कि गाने में कल्लू और मासूम सिंह की केमेस्ट्री बेहद दिलचस्प और मासूमियत से भरी हुई है, जो इस गाने के म्यूजिक वीडियो में नज़र आ रही है।

गाने का म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने तैयार किया है, जबकि इसके बोल लिखे हैं प्रिंस प्रियदर्शी ने। इस गाने का वीडियो भव्यता के साथ शूट किया गया और कलाकारों ने अपनी कमाल की अदाकारी इसमें दिखाई है। गाने को लेकर अरविंद अकेला कल्लू ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘गजबे के डोले’ मेरे दिल के बेहद करीब है। इस गाने में मस्ती, रोमांस और एनर्जी का एक शानदार मेल है, जिसे दर्शक बहुत पसंद करेंगे। ख़ुशी कक्कड़ के साथ काम करना एक शानदार अनुभव रहा। उनकी आवाज़ ने इस गाने को और भी खास बना दिया है। भोजपुरी संगीत के प्रति मेरे दर्शकों का प्यार और समर्थन हमेशा मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है, और मुझे पूरा यकीन है कि यह गाना भी उनके दिलों को छूएगा।”

उन्होंने अपने फैन्स से अपील की कि वे इस गाने को सुनें, देखें और अपने प्यार और आशीर्वाद से इसे सुपरहिट बनाएं। उन्होंने कहा, “मैं अपने दर्शकों का और जे एम एफ का आभारी हूं, जो हर बार मेरे गानों को इतना प्यार देते हैं। मुझे उम्मीद है कि ‘गजबे के डोले’ भी उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा। आने वाले समय में और भी बेहतरीन गाने लेकर आपके सामने आऊंगा।”

गाने के निर्देशक नितेश सिंह ने इसे बेहद खूबसूरत तरीके से फिल्माया है। डीओपी रियाज़ अली, कोरियोग्राफर विकी फ्रांसिस, और कला निर्देशक अजय शर्मा ने इस गाने में अपनी खास भूमिका निभाई है। गाने का डीआई रोहित सिंह ने किया है, और मेकअप की जिम्मेदारी ज्योति दास ने संभाली है। गाने के पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। “गजबे के डोले” को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है, और इसके बोल और म्यूजिक पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं।

ये भी पढ़े: Arvind Akela Kallu की भोजपुरी फिल्म Mujhe Meri Biwi Se Bachao का इस दिन होगा वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

Latest Posts

ये भी पढ़ें