Anupam Kher & Hansal Mehta Clash Over Film: पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का आज दिल्ली में पूरी राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। इस मौके पर कई गणमान्य लोगों की मौजूदगी रही। बात अगर पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह की करें, तो उन्होने देश में मंदी के वक्त आर्थिक सुधारों के लिए बहुत ही ठोस कदम उठाए थे। जिसके लिए उन्हे हमेशा याद किया जाएगा। पूर्व पीएम को सोशल मीडिया पर भी लोग श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इनमें फिल्म अभिनेता अनुपम खेर व फिल्म प्रोड्यूसर हंसल मेहता भी शामिल हैं। दोनों ने ही पहले पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दी, इसके बाद डॉ.मनमोहन सिंह पर बनी फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर को लेकर आपस में भिड़ गए और सोशल मीडिया पर इसे लेकर दोनों के बीच तीखी बहस हो गई। तो चलिए जानते हैं कि आखिर दोनों के बीच इस बहस की शुरूआत कैसे हुई, जबकि दोनों ही द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का हिस्सा थे।
अनुपम खेर और हंसल मेहता में बहस की शुरूआत ऐसे हुई:
दरअसल सीनियर पत्रकार वीर संघवी ने सोशल मीडिया पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह को लेकर अपने विचार साझा किए हैं। संघवी ने ये भी लिखा है कि कैसे मनमोहन सिंह पर बनी एक फिल्म ने उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की थी। उन्होने आगे लिखा है कि अगर आप डॉ. सिंह के बारे में, जो झूठ बोले गए, उसे देखना चाहते हैं तो आपको उन पर बनी फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर जरूर देखनी चाहिए। यह न केवल सबसे खराब फिल्मों में से एक है, बल्कि इस बात का भी उदाहरण है कि एक इंसान की छवि को खराब करने के लिए मीडिया का कैसे गलत इस्तेमाल किया जा सकता है। वीर संघवी के इस पोस्ट पर द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर के क्रिएटिव डायरेक्टर व फिल्म मेकर हंसल मेहता ने रिएक्ट करते हुए कहा कि आपकी ये बात सौ फीसद सही है। हंसल मेहता के इसी पोस्ट पर अभिनेता ने अनुपम खेर ने रिएक्ट किया, तो बात आगे बढ़ गई। इसके बाद तो दोनों के बीच सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर तीखी बहस हुई।
No comments. pic.twitter.com/hPXtjHKgcq
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 28, 2024
अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर क्या कहा:
अनुपम खेर ने पत्रकार वीर संघवी को जवाब देते हुए लिखा कि ये हर किसी का अधिकार है कि फिल्म पर पसंद और ना पसंद पर अपनी राय रखे, लेकिन हंसल मेहता साहब आप तो फिल्म के क्रिएटिव हेड थे और शूटिंग के वक्त आप हर समय मौजूद थे। अगर आपको लगता था कि झूठ का प्रचार हो रहा है, तो आपने तब क्यों कुछ नहीं बोला। निश्चित तौर पर आपने उसके लिए कुछ मेहनताना लिया ही होगा। चलो मिस्टर मेहता, अब तो बड़े हो जाओ। मेरे पास अब भी फिल्म की शूटिंग के समय के वीडियो और फोटोज मौजूद हैं, जिसमें आप भी हैं। इसके अलावा वीर संघवी की एक पुरानी पोस्ट को साझा करते हुए अनुपम खेर ने संघवी को याद दिलाया है कि जब उन्होने पीएम मनमोहन सिंह को सबसे खराब पीएम कहा था। अभिनेता ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए नो कमेंट लिखा है।
The HYPOCRITE in this thread is NOT @virsanghvi. He has the freedom to not like a film. But @mehtahansal was the #CreativeDirector of #TheAccidentalPrimeMinister. Who was present at the entire shoot of the film in England! Giving his creative inputs and must have taken the fee… https://t.co/tkr3H1ChyX
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 27, 2024
द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर फिल्म:
द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर साल 2019 में रिलीज एक फिल्म थी, जिसे विजय रत्नाकर गुट्टे ने निर्देशित किया था और फिल्म में अनुपम खेर ने डॉक्टर मनमोहन सिंह का किरदार निभाया था। ये फिल्म संजय बारू द्वारा लिखी गई इसी नाम से किताब पर आधारित थी। जिसका विमोचन 2014 में किया गया था।