Anubhav Sinha Upset Over Sensitive Question: मशूहर फिल्म मेकर अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है और इसे लोग पसंद भी कर रहे हैं। ऐसे में सीरीज की कामयाबी को लेकर बीती शाम मुंबई में एक प्रेस मीट का आयोजन किया गया। जहां सीरीज के कलाकारों नसीरूद्दीन शाह, पंकज कपूर, दिया मिर्जा, मुकुंद मिश्रा, मनोज पाहवा,पूजा गौड़, पत्रलेखा, विजय वर्मा के अलावा खुद अनुभव सिन्हा मौजूद थे। सभी ने यहां इस सीरीज से जुड़े अपने अपने अनुभवों को साझा किया। पंकज कपूर ने कहा कि वो सीरीज पहले नहीं करना चाहते थे लेकिन बाद में उन्हे लगा कि उनका किरदार काफी अच्छा है, फिर उन्होने सीरीज के लिए हां की।
अभिनेता विजय वर्मा ने फ्लाइट कैप्टन का किरदार निभाया है। विजय ने भी सीरीज की शूटिंग के अपने अनुभवों को साझा किया। एक तरफ जहां लोग आईसी 814 द कांधार हाइजैक को पसंद कर रहे हैं, वहीं सीरीज में आतंकवादियों के नाम को लेकर विवाद भी चल रहा है। हालाकि भारत सरकार ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स को इसे लेकर जरूरी कदम उठाने के निर्देश दे दिए हैं और नेटफ्लिक्स ने भरोसा दिलाया है कि वो जरूरी सुधार करेंगे और कोई ऐसा काम नहीं करेंगे, जिससे कि देश की गरिमा व संस्कृति को ठेस पहुंचे। दरअसल आतंकवादियों के दो नाम भगवान शंकर के नाम पर रखे गए थे। एक भोला तो दूसरे का शंकर नाम बताया गया था।
प्रेस मीट में इसे लेकर खूब बवाल हुआ। एक पत्रकार ने जब इस विवाद को लेकर सवाल पूछना चाहा, तब एंकर ने कहा कि सवाल का सत्र नहीं होगा। फिर मीडिया ने सवाल किया कि फिर उन्हे क्यों बुलाया गया था। इसके बाद एक जर्नलिस्ट ने आतंकवादियों के नाम से जुड़े विवाद पर सवाल पूछना चाहा, लेकिन वो पूछ नहीं पाया और अनुभव सिन्हा ने भड़के हुए उल्टा उसी से सवाल पूछ लिया कि आपने सीरीज देखी है। पर पत्रकार अपने सवाल पर टिका रहा। लेकिन अनुभव सिन्हा बार बार यही कहते रहे कि आपने सीरीज नहीं देखी है, तो हम जवाब नहीं देंगे। पहले सीरीज देखिए। इस बवाल के बाद प्रेस मीट खत्म हो गई।
अनुभव सिन्हा का ये भड़कने वाला वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यूजर्स ने अनुभव सिन्हा की जमकर क्लास लगाई है। एक का कहना है कि पत्रकार का सवाल सही था। तो वहीं एक दूसरे ने लिखा है कि अनुभव सिन्हा आपको जवाब देना चाहिए था। आपको बता दें कि ये सीरीज 1999 में हुए भारत की एक फ्लाइट के हाइजैक पर बेस है, जो नेपाल से दिल्ली आ रही थी और उसे हाइजैक कर लिया गया था। पर जहां तक विवाद की बात है। उसे लेकर नेटफ्लिक्स का कहना है कि इस घटना के हाइजैकर्स के असली औऱ कोड नाम को शुरूआती डिस्क्लेमर में अपडेट कर दिया गया है।