Ananya Panday Shines In CTRL Trailer: विक्रमादित्य मोटवानी की अगली फिल्म CTRL में अनन्या पांडेय लीड भूमिका में नजर आने वाली हैं। कॉल मी बे के बाद अनन्या एक बार फिर में यूथ बेस फिल्म में नजर आएंगी। जिसकी कहानी आज के डिजीटल वर्ल्ड के ईर्द गिर्द बुनी गई है। ट्रेलर में काफी सस्पेंस है और अनन्या अपनी लाइफ का कंट्रोल एआई के हाथों में सौंप देती हैं। जिसके बाद उनकी जिंदगी में कुछ ऐसा होता है। जिसकी कल्पना कोई नहीं कर सकता। अनन्या एआई से अपना दर्द कंट्रोल करने की कोशिश कर रही थी लेकिन हो जाता है कुछ और ही। दो मिनट तीन सेकेंड का ये ट्रेलर आपको एक सेकेंड भी हिलने नहीं देता है।
कहां रिलीज होगी फिल्म:
Ananya Panday की ये फिल्म सीटीआरएल ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। जिसका निर्देशन विक्रमादित्य मोटवानी ने किया है। साइबर थ्रिलर इस फिल्म में अनन्या पांडेय के अलावा विहान सामत लीड रोल में हैं और फिल्म अगले महीने 4 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। विहान और अनन्या दूसरी बार एक साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले दोनों कॉल मी बे में एक साथ नजर आ चुके हैं। कॉल मी बे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो चुकी है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स का रिएक्शन:
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स इंडिया ने इस ट्रेलर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। जिसके कैप्शन में नेटफ्लिक्स ने लिखा है कि सीटीआरएल आपकी लाइफ है,एल्ट आपकी मेमोरीज, डेल बैगेज। सीटीआरएल 4 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा। सोशल मीडिया पर ट्रेलर के पोस्ट के बाद कई सारे यूजर्स ने अपनी एक्साइटमेंट शेयर की हैं। इनमें से सबसे खास खुद अनन्या पांडेय की मम्मी भावना पांडेय का कमेंट है। जिसमें उन्होने बेटी के इस फिल्म के ट्रेलर पर लिखा है कि ओएमजी लव दिस, और इंतजार नहीं हो रहा है। फिर दिल और फायर की इमोजी लगा अपना प्यार बरसाया है। मजेदार बात ये भी है कि भावना पांडेय के कमेंट पर नेटफ्लिक्स ने रिप्लाई भी किया है।