Amrapali Dubey और Mahesh Kumar की फिल्म “मातृ देवो भवः” की शूटिंग पूरी, जल्द ही शुरू होगा पोस्ट प्रोडक्शन का काम

अभिनेत्री आम्रपाली दुबे अभिनीत और डॉ महेश कुमार की फिल्म मातृ देवो भवः की शूटिंग उत्तरप्रदेश के अम्बेडकर नगर में समाप्त हो गई है

Amrapali Dubey Wraps Up Filming For Her New Movie: भोजपुरी फिल्मों में अपने सधे हुए अभिनय से अलग और बेहतरीन मुक़ाम बना चुकी सुपरहिट अभिनेत्री आम्रपाली दुबे अभिनीत और डॉ महेश कुमार की फिल्म मातृ देवो भवः की शूटिंग उत्तरप्रदेश के अम्बेडकर नगर में समाप्त हो गई है । अपने भाषा की मिठास और अपने बहुआयामी परिवेश और रंगबिरंगे संस्कृति से लोगों को दिलों पर राज करने वाली बहुचर्चित भाषा भोजपुरी का प्रेम भारत के विभिन्न प्रदेश के लोगों को भी लुभाने लगी है । इस कारण आए आज की तारीख में अब अन्य भाषाओं में काम करने वाले कलाकार भी भोजपुरी फिल्में करने के लिए आकर्षित होने लगे हैं ।

उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले के अकबरपुर टांडा और बरियावन क्षेत्र में फिल्म मातृ देवो भवः की पूरी शूटिंग हुई है जहाँ भोजपुरी फ़िल्म जगत की सुपरस्टार आम्रपाली दुबे अपने पूरे लाव लश्कर के साथ फ़िल्म शूट करने पहुँची थी। फिल्म मातृ देवो भवः एक पति पत्नी के असीम प्रेम त्याग और बलिदान के साथ अपने परिवार के लिए मर मिटने की कहानी पर आधारित बहुत ही संवेदनात्मक प्रस्तुति है। एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे भी इसे लेकर अपने सोशल मीडिया पर एक बच्चे के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि इस प्यारे बच्चे को मिस करूंगी ।

भोजपुरी फिल्म मातृ देवो भव: में आम्रपाली दुबे के साथ डॉक्टर महेश कुमार, अनूप अरोरा मनोज टाइगर, देव सिंह, बबलू खान, संजय पांडे, हीरा यादव, रंभा साहनी, स्वीटी सिंह राजपूत, वहीं बाल कलाकार के रूप में आरव वर्मा, सायेशा नाटेकर और अगस्त्य के साथ एक गड्डी विशेष भूमिकाओं में नजर आएंगे । इनके अलावा भी कई अन्य दिग्गज कलाकार भी फ़िल्म में काम कर रहे हैं जिसमें अंबेडकर नगर जिला के बहुत सारे स्थानीय प्रतिभाशाली कलाकार भी काम किये हैं । फिल्म मातृ देवो भवः के निर्माता निर्देशक मछिंद्र चाटे पहली बार उत्तर प्रदेश में आकर फिल्म निर्माण किये हैं ।

देवयानी मूवीज़ के बैनर तले बन रही फ़िल्म मातृ देवो भवः की कहानी सभा वर्मा की है जिसके कैमरामैन फिरोज खान है फिल्म के प्रोडक्शन सागर शेलखे देख रहे हैं । वहीं फ़िल्म को संगीत से सजाया है साजन मिश्रा ने , फाइट मास्टर हीरा यादव, नृत्य निर्देशन करेंगे आकाश शेट्टी। यह जानकारी फ़िल्म प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने दिया । मुंबई यूनिट पहुंच चुकी है अब इस फिल्म की एडिटिंग स्टार्ट की जाएगी।

ये भी पढ़े: Kajal Raghwani ने अपनी कार पर हुए हमले की बयां की सच्चाई, बोली Khesari Lal को लेकर फैलाई गई खबर फेक

Latest Posts

ये भी पढ़ें