भूतनी बन लोगों को डराने आ रही हैं Amrapali Dubey, बॉलीवुड के बाद अब भोजपुरी पर भी चढ़ा हॉरर का बुखार, घूंघट में घोटाल 3 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

प्रवेश लाल यादव, नीलम गिरी और आम्रपाली दुबे की लीड भूमिका से सजी भोजपुरी फिल्म घूंघट में घोटाला 3 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। मजेदार बात ये है कि इस फिल्म में आम्रपाली भुतनी बनकर लोगों का डराने आ रही हैं

Amrapali Dubey In Ghooghat Mein Ghotala 3: भोजपुरी फिल्मों की स्टार एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे जल्द ही अपने दर्शकों को भूतनी बनकर डराने आ रही हैं। घूंघट में घोटाला 3 नाम की इस फिल्म का डरावना ट्रेलर रिलीज हो गया है। जिसमें आम्रपाली दुबे भूत बनकर अपना प्यार पाना चाहती हैं और इस कोशिश में वो लंदन चली जाती हैं। आगे क्या होता है, ये देखने के लिए तो आपको फिल्म की रिलीज का इंतजार करना पड़ेगा। फिलहाल घूंघट में घोटाला 3 का अभी ट्रेलर ही रिलीज हुआ है। फिल्म में आम्रपाली दुबे के अलावा प्रवेश लाल यादव और नीलम गिरि लीड में हैं। भोजपुरी इस फिल्म में लंदन का तड़का लगाया गया है।

इस फिल्म का निर्माण दिनेश लाल यादव निरहुआ की प्रोडक्शन हाउस कंपनी कर रही है। प्रवेश लाल यादव,नीलम गिरि और आम्रपाली के अलावा फिल्म में चौथा लीड ऋचा दीक्षित का है। ट्रेलर में इन चारों का एक्सप्रेशन देखते ही बन रहा है। तीन मिनट चौवालिस सेकेंड के इस ट्रेलर में पूरा धमाल दिखाई दे रहा है। ट्रेलर देखकर ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि फिल्म रिलीज के बाद तहलका मचाने वाली है। बॉलीवुड की तरह ही अब भोजपुरी पर भी हॉरर फिल्मों का बुखार चढ़ गया है और इस कड़ी में भोजपुरी की इस दौर में शायद पहली फिल्म रिलीज होने जा रही है।

आम्रपाली दुबे की इससे पहले निरहुआ के साथ फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 4 इसी महीने की 15 अगस्त को रिलीज हुई है। जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है। निरहुआ हिंदुस्तानी 4 के बाद अब घूंघट में घोटाला 3 रिलीज होने जा रही है। इससे पहले घूंघट में घोटाला का पहला और दूसरा पार्ट रिलीज हो चुका है। जिसमें लीड प्रवेश लाल यादव ही थे। घूंघट में घोटाला 2 में तो दिनेश लाल यादव निरहुआ भी थे। मजेदार बात ये है कि इन सभी फिल्मों को निरहुआ के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले ही बनाया गया है। अब देखना ये है कि घूंघट में घोटाला 3 में आम्रपाली दुबे की एंट्री क्या धमाल मचाती है।

(क्रेडिट: निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड)

ये भी पढ़े: Pradeep Pandey Chintu की अगली फिल्म Chintu Ki Dulhania का पहला लुक जारी, Chandan Singh निर्देशित कर रहे हैं फिल्म

Latest Posts

ये भी पढ़ें