Amitabh Bachchan ने वाइफ Wife Jaya Bachchan को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोले जब वो मुझे फोन करती है तो मैं परेशान हो जाता हूं

अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन के साथ हाल ही में हुई एक मजेदार घटना को याद किया और इस घटना को शेयर करते हुए कहा कि वो वाइफ के फोन से परेशान हो जाते हैं

Amitabh Bachchan Reacts To Jaya Bachchan Call: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन,पत्नी जया बच्चन के फोन से परेशान हो जाते हैं।अमिताभ बच्चन इन दिनों वह क्विज बेस्ड रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ को होस्ट कर रहे हैं। शो में अमिताभ बच्चन ने बताया कि उनकी बंगाली बहुत अच्छी नहीं हैं। हालांकि, उनकी पत्नी जया बच्चन जब भीड़ में होती हैं या उन्हें अमिताभ को कुछ पर्सनल या खास बातें बतानी होती हैं तो वह अक्सर उनसे बंगाली में बात करती हैं।

बातचीत के दौरान वह जो कुछ भी कहती हैं, उसे मैं बहुत कम समझ पाता हूं क्योंकि मेरी बंगाली पर ज्यादा पकड़ नहीं है। अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन के साथ हाल ही में हुई एक मजेदार घटना को याद किया और बताया, जब कोई मेहमान आता है या हम भीड़ में होते हैं तो जया अक्सर बंगाली में बात करती हैं और मैं ऐसा दिखाता हूं कि सब समझ रहा हूं। अमिताभ बच्चन ने कहा, हालांकि, मुझे कुछ समझ नहीं आता। गोवा में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान मुझे उनका फोन आया।

सीनियर बच्चन ने आगे कहा कि आम तौर पर हम मैसेज के माध्यम से बात करते हैं, लेकिन इस बार, उन्होंने फोन किया और मैं घबरा गया।जब मेरी पत्नी फोन करती है तो मैं आमतौर पर परेशान हो जाता हूं कि फोन क्यों आया।अमिताभ बच्चन ने कहा, जब उनका फोन आया तो मैंने झिझकते हुए फोन उठाया और वह उधर से बंगाली में बोलने लगीं।मुझे एक शब्द भी समझ में नहीं आया।मैं बस ‘हां हां’ कहता रहा, लेकिन थोड़ी देर बाद, मैंने उनसे कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि वह क्या कह रही हैं।कभी-कभी, मुझे इस तरह की चीजें करनी पड़ती हैं।

ये भी पढ़े: Sunil Pal से पहले अभिनेता Mushtaq Khan का हुआ था अपहरण, किडनैपर्स ने 12 घंटों तक किया था टॉर्चर

Latest Posts

ये भी पढ़ें