Akshay Kumar & Tabu Reunite For Priyadarshan: काफी लंबे अरसे के बाद आखिरकार फिल्म मेकर प्रियदर्शन एक हॉरर कॉमेडी फिल्म के साथ वापस आ रहे हैं। अक्षय कुमार स्टारर भूत बंगला नाम से बनने वाली इस फिल्म का पहला लुक रिलीज हो चुका है। जिसमें अक्षय कुमार का काफी रहस्यमयी लुक सामने आया था। अब खबर है कि अक्षय कुमार और प्रियदर्शन के साथ इस फिल्म से एक्ट्रेस तब्बू भी जुड़ गई हैं। ऐसे में अब दर्शक इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हो गए हैं कि प्रियदर्शन, जो कि अपनी बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, इस हॉरर कॉमेडी में क्या कुछ खास लेकर आ रहे हैं। वैसे भी आजकल काफी हॉरर फिल्में रिलीज हो रही हैं।
जानकारी के मुताबिक प्रियदर्शन की 2000 में रिलीज हुई फिल्म हेरा फेरी में अक्षय कुमार और तब्बू नजर आए थे। इस फिल्म में तब्बू अभिनेता सुनील शेट्टी के अपोजिट थी। अब करीब 24 साल बाद तब्बू प्रियदर्शन की फिल्म करने जा रही हैं। सूत्रों की माने तो तब्बू को इस फिल्म की कहानी और अपना किरदार काफी पसंद आया है और वो इस फिल्म का हिस्सा बनने को बेताब हैं। कहा जा रहा है कि तब्बू की भूमिका लीड रोल वाली है।
अक्षय कुमार और तब्बू के अलावा इस फिल्म के दूसरे स्टार कास्ट में जिन कलाकारों का नाम सामने आ रहा है। उनमें परेश रावल, राजपाल यादव, वामिका गब्बी और कॉमेडियन असरानी का नाम शामिल है। इसके अलावा इस फिल्म को अक्षय कुमार और प्रियदर्शन के अलावा एकता कपूर के साथ संयुक्त वेंचर में प्रोड्यूस करने की बात भी सामने आ रही है।
हालाकि अभी इस बारे में और कुछ कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन अक्षय कुमार, तब्बू और प्रियदर्शन की तिकड़ी से सजी इस फिल्म की रिलीज के लिए दर्शकों को लंबा इंतजार करना पडे़गा। खबरों की माने तो यह फिल्म 2 अप्रैल 2026 की गर्मियों में हॉरर कॉमेडी का तड़का सिनेमाघरों में लगाएगी। अब देखना ये है कि प्रियदर्शन की ये फिल्म अपनी प्लानिंग के हिसाब से बन पाती है या नहीं। हालाकि भूत बंगला के जारी पहले लुक में फिल्म के 2025 में रिलीज की बात कही गई है।