Akshara Singh का वैलेंटाइन से पहले नया रोमांटिक गाना ‘चाँद के तारा’ हुआ रिलीज, Karan Khanna के पसंद की जा रही है जोड़ी

बसंत ऋतु के आगमन के साथ ही भोजपुरी की सुपरस्टार अक्षरा सिंह का नया रोमांटिक गाना चाँद के तारा रिलीज हो गया है

Akshara Singh Chand Ke Tara Video Song: बसंत ऋतु के आगमन के साथ ही भोजपुरी की सुपरस्टार अक्षरा सिंह का नया रोमांटिक गाना “चाँद के तारा” रिलीज हो गया है। वैलेंटाइन डे से पहले अक्षरा सिंह के इस खूबसूरत गाने ने फैंस को एक बेहतरीन म्यूजिकल तोहफा दिया है। यह गाना हारमोनियम रिकॉर्ड्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है और रिलीज होते ही तेजी से वायरल होने लगा है। इस गाने की खास बात यह है कि इसमें भोजपुरी इंडस्ट्री को एक नई आवाज मिली है। इस गाने को अक्षरा सिंह के साथ सुगम सिंह ने भी अपनी आवाज दी है, जो इसे और भी खास बना देता है।

इस गाने में अक्षरा सिंह के साथ करण खन्ना नजर आ रहे हैं, जिनकी जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। गाने के बोल आशीष तिवारी ने लिखे हैं और इसका शानदार संगीत आशीष वर्मा ने दिया है। गाने को लेकर अक्षरा सिंह ने कहा कि यह गाना प्रेम और भावनाओं को खूबसूरती से व्यक्त करता है। उन्होंने कहा, “मुझे खुशी है कि वैलेंटाइन वीक के पहले मेरा यह गाना दर्शकों के बीच आया है। उम्मीद है कि यह गाना प्रेमी जोड़ों के लिए खास बन जाएगा और इसे हर कोई पसंद करेगा।”

अक्षरा सिंह ने अपने फैंस से अपील करते हुए कहा कि “आप सभी इस गाने को देखें, सुने और इसे अपना भरपूर प्यार दें। यह गाना आपके दिलों को छूने वाला है और आप इसे बार-बार सुनना चाहेंगे।” आपको बता दें कि इस गाने के निर्देशक आशीष सत्यार्थी, प्रोजेक्ट मैनेजर हिमांशु सिंह, कोरियोग्राफर अनुज मौर्य, संपादक प्रवीण यादव, डीओपी संतोष यादव, नवीन, प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी, डिजिटल हेड विक्की यादव और पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं। सुनें अक्षरा सिंह का नया रोमांटिक गाना “चाँद के तारा” और अपने प्रियजनों के साथ इस खूबसूरत गीत का आनंद लें!

ये भी पढ़े: भोजपुरी सुपरस्टार Pradeep Pandey ‘Chintu’ लेकर आ रहे है भोजपुरी में सबसे महंगा गाना “सरकार हिलेला”, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे आप

Latest Posts

ये भी पढ़ें