Sky Force, Azaad की रिलीज के साथ जनवरी महीने की होगी शुरूआत, क्या Deva और Game Changer तोड़ सकती है Pushpa 2 का रिकॉर्ड?

साल का पहला महीना जनवरी हिंदी सिनेमा की रिलीज के लिहाज से काफी शानदार होने जा रहा है। इस महीने के दूसरे और तीसरे हफ्ते में अक्षय कुमार, अजय देवगन के अलावा दूसरे स्टार्स की बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। जानिए जनवरी के रिलीज का पूरा कैलेंडर

Ajay Devgn & Akshay Kumar Upcoming Release: बॉलीवुड की फिल्मों की रिलीज के हिसाब से देखा जाए, तो पहले हफ्ते में कोई खास फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। पर दूसरे और तीसरे हफ्ते में अक्षय कुमार से लेकर अजय देवगन व शाहिद कपूर के अलावा साउथ स्टार की पैन इंडिया फिल्म गेम चेंजर रिलीज को तैयार है। जिसके बारे में कहा जा रहा है कि ये फिल्म पुष्पा 2 का रिकॉर्ड ब्रेक करने में सक्षम है। तो चलिए जानते हैं कि जनवरी के महीने में कौन सी फिल्म कब रिलीज हो रही है। क्या बॉक्स ऑफिस पर जनवरी महीने में कोई बड़ा क्लैश देखने को मिलेगा। क्या सोनू सूद के निर्देशन में बनी पहली फिल्म फतेह बॉक्स ऑफिस पर फतेह हासिल कर पाएगी।

गेम चेंजर:

साउथ स्टार राम चरण और कियारा आडवाणी की लीड भूमिका से सजी ये फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह एक पोलिटिकल ड्रामा फिल्म है। जिसे एस शंकर ने निर्देशित किया है। एस शंकर अपनी शानदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। गेम चेंजर के बारे में कहा जा रहा है कि ये फिल्म पुष्पा 2 के रिकॉर्ड को ब्रेक कर सकती है। तमिल, तेलगू और हिंदी में एक साथ रिलीज होने वाली इस फिल्म को लेकर फैन्स, दर्शक व फिल्म समीक्षकों को बहुत उम्मीदें हैं। अब देखना ये है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचा पाती है।

फतेह:

फिल्म अभिनेता सोनू सूद और जैकलिन फर्नांडिज की प्रमुख भूमिका से सजी ये फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में धमाल मचाने आ रही है। इस फिल्म में सोनू सूद का धमाकेदार एक्शन अवतार देखने को मिलेगा। फिल्म को सोनू सूद ने ही निर्देशित किया है। बतौर निर्देशक सोनू सूद की ये पहली फिल्म है। सोनू सूद के करियर के लिहाज से ये एक बड़ी फिल्म है। इसके अलावा जैकलिन फर्नांडिस की कोई फिल्म लंबे अरसे बाद रिलीज हो रही है। इससे पहले वो सुकेश के साथ अपने रिलेशन व लक्जरी गिफ्ट व ईडी केस को लेकर विवादों में रही हैं। अब देखना ये है कि दर्शक सोनू सूद के अपोजिट जैकलिन को कितना स्वीकार करते हैं। इस फिल्म का क्लैश राम चरण की गेम चेंजर से होगा। अब देखना ये है कि बॉक्स ऑफिस पर फतेह वर्सेस गेम चेंजर में कौन बाजी मारता है।

इमरजेंसी:

एक्ट्रेस टर्न पॉलिटिशियन कंगना रनौत की ये फिल्म काफी समय से विवादों में रही है। ये फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के जीवन के कुछ हिस्सों पर आधारित है। जिसमें कंगना इंदिरा की भूमिका में हैं। जबकि श्रेयस तलपड़े पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई का रोल कर रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में अनुपम खेर और दिवंगत सतीश कौशिक भी महत्वपूर्ण किरदार करते नजर आएंगे। ये फिल्म पिछले साल ही रिलीज होने वाली थी लेकिन सेंसर विवाद की वजह से अब ये फिल्म रिलीज होने जा रही है। इसे कंगना रनौत ने निर्देशित भी किया है। फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

आजाद:

इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में दो नये कलाकारों को इंट्रोड्यूस किया जा रहा है। साथ ही अजय देवगन भी इस फिल्म में लीड किरदार में हैं। अमन देवगन, जो कि अजय देवगन के भतीजे हैं, वो अपने बॉलीवुड करियर का आगाज़ इस फिल्म से करने जा रहे हैं। जो देवगन फैमिली की दूसरे जेनरेशन की अगुवाई करेंगे। इसके अलावा रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी इसी फिल्म से अपना डेब्यू करने जा रही है। फिल्म में अमन देवगन व राशा थडानी की फ्रेश जोड़ी नजर आएगी। फिल्म के गाने रिलीज हो चुके हैं और ट्रेलर भी आ चुका है। जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है। अब दर्शक इस फिल्म के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का क्लैश कंगना रनौत की इमरजेंसी से होने वाला है। दोनों की संभवता पीरियड फिल्म है। अब दर्शक कौन सी फिल्म देखना ज्यादा पसंद करेंगे, ये तो हमें 17 जनवरी को ही पता चल पाएगा।

स्काई फोर्स:

अक्षय कुमार,निम्रत कौर,सारा अली खान और वीर पहाड़िया की लीड भूमिका से ये फिल्म 24 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। जो एक आर्मी बैक ग्राउंड पर आधारित है। फिल्म का ट्रेलर 5 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। अक्षय कुमार के लिए इस फिल्म की सफलता काफी अहम होगी। तो वहीं इस फिल्म से वीर पहाड़िया अपने करियर की शुरूआत बड़े परदे कर करने जा रहे हैं।

देवा:

जनवरी का आखिरी हफ्ता शाहिद कपूर की इस फिल्म की रिलीज से समाप्त होगा। ये फिल्म 31 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में पूजा हेगडे लीड में होगी। तो वहीं शाहिद कपूर एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में होंगे। अब देखना ये होगा कि शाहिद कपूर का इस फिल्म में एक्शन कॉप का रोल दर्शकों को कितना पसंद आता है।

ये भी पढ़े: Raj Kapoor की क्लासिक Ram Teri Ganga Maili के लिए Mandakini नहीं ये एक्ट्रेस थी पहली पसंद, इस वजह से नहीं कर पाई फिल्म

Latest Posts

ये भी पढ़ें