Aishwarya Rai On Why Aaradhya Is Always With Her: बच्चन परिवार की बहू व एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी मौजूदगी को लेकर हर समय सुर्खियों में बनी रहती हैं। अभी हाल ही में वो कान्स, साउथ के एक फेस्टीलव व पैरिस फैशन वीक में शिरकत करके वापस आई हैं और अब ऐश अबू धाबी में हो रहे आईफा पुरस्कार समारोह में शिरकत करने गई हैं। हमेशा की तरह ऐश्वर्या राय बच्चन यहां भी अपनी बेटी आराध्या के साथ नजर आई। जैसा कि वो हर बार नजर आती हैं। आईफा उत्सवम 2024 के गाला में शिरकत करते वक्त एक पत्रकार ने ऐश से उनकी बेटी आराध्या को लेकर इसी से जुड़ा सवाल पूछ लिया। पत्रकार के इस सवाल का जवाब भी ऐश ने बड़ी ही सहजता के साथ दिया है।
पत्रकार ने आराध्या को लेकर पूछा सवाल:
आईफा 2024 पुरस्कार समारोह में शिरकत करते वक्त ऐश्वर्या राय बच्चन से जब एक रिपोर्टर ने सवाल किया कि आप बेटी आराध्या को हर जगह अपने साथ क्यों ले जाती हैं। इस सवाल से जुड़ा ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे वूमपला ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। ऐश्वर्या को इस वीडियो में सुना जा सकता है कि उन्होने इस सवाल के जवाब में क्या कहा। एक्ट्रेस ने बहुत ही छोटा और प्यारा सा जवाब दिया। जिसे सुन रिपोर्टर चुप हो गई। ऐश ने कहा कि वो मेरी बेटी है। इसलिए वो मेरे साथ हर जगह जाती है। ऐश के इस जवाब के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने भी रिएक्ट किया है। किसी ने आराध्या के स्कूल नहीं जाने को लेकर सवाल उठाया है तो किसी ने दोनों मां बेटी को कपड़ों को लेकर ट्रोल भी किया है।
Aishwarya Rai को पोन्नियिन सेलवन II के लिए मिला अवार्ड:
इससे पहले ऐश्वर्या अपनी बेटी के साथ पैरिस फैशन वीक,सिगमा पुरस्कार,कान्स फिल्म फेस्टीवल आदि में नजर आ चुकी हैं। फिलहाल आईफा 2024 में ऐश्वर्या राय की फिल्म पोन्नियिन सेलवन II को 13 कटेगरीज में नॉमिनेट किया गया था। आईफा को ऑफिसियल सोशल मीडिया हैंडल इस्टाग्राम पर इससे संबंधित वीडियो क्लिप भी शेयर किया गया है। जिसमें ऐश निर्देशक मणिरत्म के पैर छू रही है और उससे पहले ऐश ने मणिरत्नम को पोन्नियिन सेलवन II के लिए बेस्ट डायरेक्टर का आईफा 2024 पुरस्कार प्रदान किया था। आपको बता दे कि ऐश्वर्या राय को भी यहां इसी फिल्म में बेहतरीन काम करने के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार दिया गया है। एक्ट्रेस यहां ब्लैक व गोल्डेन आउटफिट में नजर आई थी।
पोन्नियिन सेलवन II में ऐश्वर्या राय के अलावा चिनॉय विक्रम, जयराम रवि, त्रिशा, ऐश्वर्या लक्ष्मी, शोभिता धूलिपाला,प्रकाश राज, विक्रम प्रभु आदि लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म 2023 अप्रैल में रिलीज हुई थी।