Abhishek Bachchan मां Jaya और बहन Shweta Bachchan के साथ एअरपोर्ट पर हुए स्पॉट, तो यूजर्स ने पूछा Aishwarya कहॉं हैं?

आजकल बच्चन परिवार जब भी कहींं नजर आता है, तो बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय साथ में नजर नहीं आती हैं। सोशल मीडिया पर जब बच्चन परिवार की फोटो वायरल हो जाती है, तो फैन्स ऐश्वर्या के बारे में जरूर पूछते हैं

Abhisekh Bachchan Spotted At Airport With Mother & Sister: आजकल बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और बच्चन परिवार के बीच रिश्तों में दरार की खबरों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। हाल ही के कई ऐसे इवेंट हुए हैं। वहां बच्चन परिवार के साथ बहू ऐश्वर्या राय का साथ में न होना भी सवालों के घेरे में है लेकिन परिवार को कोई भी सदस्य इस बारे में खुलकर नहीं बोलता है। अब बीती रात ही बच्चन परिवार के कुछ सदस्य विदेश टूर से वापस मुंबई एअरपोर्ट पर स्पॉट किए गए हैं। इनमें अभिषेक बच्चन से लेकर जया बच्चन और श्वेता बच्चन शामिल हैं। जिन्हे पैपराजी ने एअरपोर्ट पर अपने कैमरों में कैद किया है। मगर यहां भी ऐश्वर्या राय के साथ उनकी बेटी आराध्या बच्चन नहीं दिखाई दी।

सोशल मीडिया पर जैसे ही बच्चन परिवार की ये खूबसूरत स्पॉटिंग की तस्वीरें साझा की गई। यूजर्स को बच्चन परिवार की इस फोटोज में बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या मिसिंग नजर आई। सोशल मीडिया पर यूजर्स अभिषेक बच्चन से सवाल पूछ रहे हैं कि ऐश्वर्या राय कहां हैं। क्या वो साथ में नहीं गई थी। ऐसे कई सवाल हैं, जो सोशल मीडिया पर यूजर्स बच्चन परिवार से लगातार पूछ रहे हैं। आपको बता दें कि अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी साल 2007 में हुई थी। दोनों की एक बेटी आराध्या है। पर इन दिनों अभिषेक और ऐश्वर्या के रिश्ते को लेकर लगातार सवाल सोशल मीडिया पर यूजर्स पूछ रहे हैं।

हालाकि इस पर अभिषेक बच्चन ने कई बार अपनी प्रतिक्रिया दी है लेकिन फिर किसी इवेंट में ऐश्वर्या का बच्चन परिवार के साथ नजर न आना रिश्तों पर सवाल खड़े कर देता है। हाल ही में मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी में भी पहले बच्चन परिवार एक साथ नजर आया था। जिसमें अमिताभ बच्चन से लेकर जया,अभिषेक व श्वेता बच्चन के बेटे, बेटी व पति शामिल थे। बच्चन परिवार ने एक साथ फोटो भी क्लिक करवाई थी लेकिन उस सेरोमनी में ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन नहीं थी। तब भी लोगों ने सवाल पूछा था कि ऐश्वर्या कहाँ हैं। बच्चन परिवार के साथ में फोटो क्लिक करवाने के थोड़ी देर बाद ऐश्वर्या बेटी आराध्या के साथ आई थी।

ये भी पढ़े: Bhanupriya ने इस वजह से रोल छोटा होने के बावजूद की थी Jeetendra के साथ सुपरहिट फिल्म Khudgarz, दो दोस्तों पर बनी थी फिल्म

Latest Posts

ये भी पढ़ें