Uorfi Javed ने नये साल पर बोल्ड ड्रेसिंग के लिए एक महिला नेता को किया चैलेंज, कहा- हिम्मत है तो अपनी इनकम सार्वजनिक करो

महाराष्ट्र बीजेपी की महिला नेता चित्रा वाघ पर पलटवार करते हुए उर्फी जावेद ने कहा कि वो जेल जाने को तैयार हैं, अगर शिकायत करने वाली महिला नेता मेरी एक शर्त मान जाती हैं

Uorfi Javed New Controversy: हमेशा अपनी बोल्ड ड्रेसिंग और बचकाना बयानबाजी के लिए सुर्खियों में रहने वाली कंट्रोवर्सी क्वीन बन उर्फी जावेद एक बार फिर से चर्चा में हैं। हद तो तब हो गई जब उर्फी जावेद ने महाराष्ट्र की एक महिला नेता को ही चैलेंज कर दिया। अब आखिर उर्फी ने ऐसा क्यों किया, चलिए हम आपको सिलसिले वार पूरा वाक्या समझाते हैं। दरअसल नये साल के मौके पर हमेशा की तरह उर्फी जावेद ने बेहद ही बोल्ड ड्रेस पहनकर साल के पहले ही दिन सोशल मीडिया पर सनसनी पैदा कर दी। साल के पहले ही दिन उर्फी की अश्लील ड्रेसिंग की एक बार फिर से आलोचना शुरू हो गई। इस बार तो महाराष्ट्र की एक महिला नेता चित्रा वाघ ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाकर उर्फी की गिरफ्तारी की मांग कर दी।

अपने खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज देख उर्फी आपे से बाहर हो गई। और शिकायत दर्ज कराने महिला नेता को ही नसीहत दे डाली। सोशल मीडिया पर लिखे एक लंबे लेख में उर्फी जावेद ने चित्रा वाघ को चैलेंज करते हुए लिखा है कि वो बिना ट्रायल जेल जाने को तैयार हैं। लेकिन उनकी एक शर्त है, पहले शिकायत दर्ज कराने वाली महिला नेता चित्रा वाघ व उनके परिवारजनों को अपना इनकम सार्वजनिक करना चाहिए। ताकि लोगों को पता चले कि नेताओं की कमाई कितनी है और उनकी कमाई का जरिया क्या है। इसके अलावा चित्रा जी की पार्टी के तमाम पुरूष नेताओं पर हैरेसमेंट के मामले दर्ज हैं, कितनों पर एक्शन हुआ।

उर्फी यहीं नहीं रूकी, उन्होने आगे लिखा है कि नेता लोग मीडिया का अटेनशन पाने के लिए ऐसा करते हैं। उर्फी आगे ये भी लिखती हैं कि उन्हे मालुम है कि न्यूडिटी की लिमिट क्या है। उन्हे तब तक जेल नहीं हो सकती जब तक उनका कोई प्राइवेट पार्ट नहीं दिखता है।

ये पहला मौका नहीं है जब उर्फी जावेद को उनके ड्रेसिंग के लिए आलोचना झेलनी पड़ रही है। ऐसा कई बार हो चुका है और उर्फी बार बार आपने आलोचको को उन्ही की अंदाज़ में जवाब देती है। वैसे उर्फी ये तो आप भी जानती है कि बार बार बोल्ड और अश्लील कपड़े पहनकर सिर्फ इंटरनेट सनसनी पैदा करना ही हमारी संस्कृति नहीं है। खैर इस देश में खाने, पहनने और बोलने की आज़ादी सबको है। अब ये किसी व्यक्ति विशेष पर निर्भर करता है कि वो क्या पहने और क्या खाये। बहरहाल अब देखना ये है कि पुलिस इस शिकायत पर उर्फी जावेद पर क्या एक्शन लेती है।

ये भी पढ़े: Bigg Boss 16: घर से बाहर आने के बाद Vikas Manaktala ने Archana Gautam और Shiv Thakare पर निकाली भड़ास

ताज़ा ख़बरें