एण्डटीवी के ‘घर एक मंदिर- कृपा अग्रसेन महाराज की’ में श्रेणू पारीख निभायेंगी गेंदा का मुख्य किरदार।

जानी-मानी एक्टर श्रेणू पारीख भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री में लगभग एक दशक से काम कर रही हैं। वह अब एण्डटीवी के बिलकुल नये फिक्शन शो ‘घर एक मंदिर- कृपा अग्रसेन महाराज की’ में गेंदा का लीड किरदार निभाती नजर आयेंगी। यह ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा प्रोड्यूस भारतीय टेलीविजन का पहला ऐसा शो है जिसमें अग्रसेन महाराज की कहानी को दिखाया जाएगा। अग्रेसन महाराज अग्रवाल व्यापारी कम्युनिटी के संस्थापक थे। उन्होंने अपनी सोच और सीख के माध्यम से इस समुदाय को आगे बढ़ने में काफी मदद की। इस कहानी में अग्रसेन महाराज की परम भक्त और शो की मुख्य नायिका, गेंदा के जरिये उनके मुख्य सिद्धांतों को दर्शाया जायेगा।

कई सारी भाषाओं में टेलीविजन शोज, फिल्मों, वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियोज में काम करने वाली श्रेणू ने कई तरह के किरदारों और जोनर के साथ प्रयोग किये हैं। इस शो और गेंदा के अपने रोल के बारे में श्रेणू पारीख कहती हैं, “मुझे ‘घर एक मंदिर-कृपा अग्रसेन महाराज की’ का हिस्सा बनकर बहुत खुशी हो रही है। इस शो में मैं गेंदा का मुख्य किरदार निभाने जा रही हूं। गेंदा अग्रसेन महाराज की परम भक्त है और एक निम्न-आय वाले परिवार से ताल्लुक रखती है। उसकी शादी एक व्यापारी परिवार में हुयी है। वह परंपराओं से जुड़ी हुई है और आज के जमाने की महिला के प्रतीक के रूप में नजर आती है। वह आज्ञाकारी है लेकिन उसका अपना एक अटूट विश्वास है। अपने परिवार को बचाने, सबको जोड़कर एक साथ रखने के लिये वह किसी भी हद तक जा सकती है। वह महाराज अग्रसेन की बहुत बड़ी भक्त है और उनके साथ गेंदा का बेहद ही अनूठा व खूबसूरत-सा रिश्ता है। वह गेंदा के लिये सखा, विचारक और मार्गदर्शक की तरह हैं।”

श्रेणू पारीख आगे बताती हैं, “जब मैंने इसकी स्क्रिप्ट को पढ़ा और किरदार को जाना, तो मुझे ऐसा लगा कि इसे जरूर करना चाहिये। इससे पहले मैंने कभी सोशल-ड्रामा नहीं किया और जब यह मौका मेरे पास आया तो मैंने सोचा कि एक नये जोनर में काम करने का शानदार अवसर है। यह किरदार भी काफी अलग तरह का और महत्वपूर्ण है। इसके अलावा, कई लोगों ने महाराज अग्रसेन के बारे में सुना है लेकिन बहुत कम लोग ही उनके मूल सिद्धांतों के बारे में जानते हैं। यह निश्चित तौर पर दर्शकों के लिये काफी दिलचस्प शो है। मैं इस शो और अपने रोल के लिये बेहद उत्सुक हूं। मुझे इस नये सफर का बेसब्री से इंतजार है। उम्मीद करती हूं कि यह शो सफलता की ऊंचाइयों को छुएगा और दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनायेगा।”

श्रेनू पारिख को गेंदा के रूप में देखिये, एण्ड टीवी के आगामी शो ‘घर एक मंदिर-कृपा अग्रसेन महाराज की’ में 10 अगस्त से, हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे।

ताज़ा ख़बरें