Sidharth Shukla Latest News: सिद्धार्थ शुक्ला के मौत की खबर सुनते ही शूटिंग छोड़कर भागी शहनाज गिल

सिद्धार्थ शुक्ला का ऐसे छोड़कर जाना क‍िसी भयानक झटके से कम नहीं है। वही दूसरी ओर स‍िद्धार्थ की मौत की खबर सुन उनकी सबसे करीबी दोस्‍त शहनाज ग‍िल (Shehnaaz Gill) बुरी तरह सदमे में हैं और शूटिंग छोड़कर सिद्धार्थ के घर पहुंच गई है।

Sidharth Shukla Close Friend Shehnaaz Gill left Shoot After Hearing His Demise News: मशहूर एक्टर स‍िद्धार्थ शुक्‍ला (Sidharth Shukla) के मौत की खबर से टीवी और फिल्‍मी इंडस्ट्री को बहुत बड़ा झटका लगा है। इंडस्ट्री ने एक बहुत ही काबिल एक्टर को खो दिया है। एक्टर की मौत की खबर पर विश्वास करना अविश्वसनीय सा लग रहा है। आज सुबह एक्टर अटैक से निधन (Sidharth Shukla dies of heart attack) हो गया है। सिद्धार्थ शुक्ला की उम्र महज 40 साल की थी। एक्‍टर का ऐसे छोड़कर जाना क‍िसी भयानक झटके से कम नहीं है। वही दूसरी ओर स‍िद्धार्थ की मौत की खबर सुन उनकी सबसे करीबी दोस्‍त शहनाज ग‍िल (Shehnaaz Gill) बुरी तरह सदमे में हैं और शूटिंग छोड़कर सिद्धार्थ के घर पहुंच गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक शहनाज गिल आज एक शूट में बिजी थीं, लेकिन जैसे ही उन्‍हें स‍िद्धार्थ की मौत की खबर म‍िली वह शूट बीच में छोड़कर स‍िद्धार्थ के परिवार के पास चली गई हैं। खबरों के मुताबिक सिद्धार्थ शुक्ला को सुबह 10.30 बजे कूपर अस्‍पताल के डॉक्टर निरंजन ने मृत घोषित कर द‍िया। सूत्रों के अनुसार इसके बाद ये खबर जैसे ही शहनाज को पता चली, वह बदहवास सी शूटिंग बीच में ही छोड़कर स‍िद्धार्थ के परिवार के पास चली गईं।

बता दें कि स‍िद्धार्थ शुक्‍ला का शव कूपर अस्‍पताल में है। अस्‍पताल प्रशासन का कहना है कि एक्‍टर की मौत हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही हो चुकी है। वहीं पुल‍िस इस पूरे मामले में क‍िसी तरह के फाउल प्‍ले होने की बात से इंकार कर रही है। सामने आ रही जानकारी के अनुसार सि‍द्धार्थ का शव बीएमसी के कूपर अस्‍पताल में है और अस्‍पताल के अनुसार सिद्धार्थ की मौत हार्ट अटैक से हुई है।

स‍िद्धार्थ शुक्‍ला टीवी के पॉपुलर शो बाल‍िका वधु से सुपरह‍िट हुए थे। इसके अलावा वह कई पॉपुलर सीरियल्‍स में नजर आ चुके हैं। स‍िद्धार्थ बिग बॉस 13 के व‍िजेता रह चुके हैं। हाल ही में वह वेब शो ‘ब्रॉकन बट ब्‍यूटीफुल 3’ में नजर आए थे।

सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म 12 दिसंबर 1980 को हुआ था। उन्होंने इंटीरियर डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन किया था। और बाद में आरबीआई में सिविल इंजीनियर नौकरी भी की थी। साल 2005 में उन्होंने ‘वर्ल्ड बेस्ट’ मॉडल कंपीटिशन में हिस्सा लिया था। ये कंपीटिशन तुर्की में हुआ था। वह पहले भारतीय और एसियन थे जिन्होंने ये टाइटल जीता था. इस कंपीटिशन में लेटिन अमेरिका और यूरोप से लोग आए थे।

ये भी पढ़े: Sidharth Shukla का 40 साल की उम्र में Heart Attack से निधन!!

ताज़ा ख़बरें