Deepesh Bhan की मौत की वजह आई सामने! Shubhangi Atre ने कर दिया खुलासा

Deepesh Bhan Death : भाभी जी घर पर हैं सीरियल में टीपू मलखान का किरदार निभाने वाले एक्टर दीपेश भान के यूं अचानक इस दुनिया को अलविदा कहने से टीवी इंडस्ट्री में छाई शोक की लहर, पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

Deepesh Bhan Death: सीरियल भाभीजी घर पर हैं (Bhabhiji Ghar Par Hain) सीरियल में टीपू मलखान का किरदार निभानेवाले एक्टर दीपेश भान (Deepesh Bhan) का शनिवार की सुबह निधन हो गया है। दीपेश के यूं अचानक इस दुनिया को छोड़ जाने की वजह से हर कोई हैरान हैं। खबरें थी कि दीपेश भान की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई हैं। मगर अब आपको बता दे कि भाभीजी घर पर हैं में अंगूरी भाभी का किरदार निभानेवाली टीवी अदाकारा शुभांगी आत्रे (Shubhangi Atre) ने दीपेश भान उर्फ मलखान की मौत को लेकर बड़ा खुलासा किया है। आपको बता दे कि टीवी एक्ट्रेस शुभांगी ने बताया है कि आखिर किस वजह से मलखान उर्फ़ दीपेश भान ने इस दुनिया को अलविदा कहा। 

दरअसल आपको बता दे कि भाभीजी घर पर हैं में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली टीवी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने एक वेबसाइट को दिए अपने इंटरव्यू में दीपेश के मौत को लेकर कहा कि, दीपेश भान (Deepesh Bhan) की मौत ब्रेन हेमरेज के कारण हुई है। इस इंटरव्यू में आगे बात करते हुए उन्होंने बताया, ”दीपेश भान सुबह तक बेहद ठीक थे। मैं उनकी ही बिल्डिंग में ही रहती हूं। सुबह वह आज अपने दोस्तों के साथ काफी अच्छे से क्रिकेट खेल रहे थे कि लेकिन तभी अचानक वह जमीन पर गिर पड़े। और जब वह मौजूद लोगों ने उन्हें उठाने की काफी कोशिश की। तो उन्होंने कुछ भी कोई रिस्पांस नहीं दिया। ऐसे में जब आनन -फानन में उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, तो वहां डॉ ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। हमें भी पहले उनके मौत की वजह हार्ट अटैक ही बताया गया था, लेकिन अब जानकारी दी गई है कि दीपेश भान की मौत ब्रेन हेमरेज की वजह से हुई है।”

आपको बता दे कि सीरियल भाभी जी घर पर हैं में दीपेश भान (Deepesh Bhan) अपने मलखान के किरदार से दर्शकों को खूब हंसाते थे। उनके अदाकारी को लोग पसंद करते थे। भाभी जी घर पर हैं में मलखान के किरदार को हमेशा के लिए याद रखा जायेगा। ऐसे में अब दर्शक बेशक इस सीरियल में दीपेश को काफी मिस करेंगे। 

ये भी पढ़ें : Shamshera नहीं संभाल पाई Ranbir Kapoor का करियर ? बॉक्स ऑफिस पर गिरी औंधे मुंह

ताज़ा ख़बरें