फिल्म इंडस्ट्री को Sana Khan ने कहा Good Bye, बोली- मुझे शोबिज के किसी काम के लिए दावत न दें

Sana khan said goodbye Film Industry: एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) जो सोशल मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती थी। हालही में एक्ट्रेस ने ग्लैमर इंडस्ट्री (Glamour Industry) छोड़ने का ऐलान कर दिया है। सना ने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) को छोड़ने की वजह बताई है। सना ने बताया कि अब वो शोबिज की दुनिया से दूर रहेंगी।

Sana Khan said goodbye Film Industry: एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) जो सोशल मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती थी। हालही में एक्ट्रेस ने ग्लैमर इंडस्ट्री (Glamour Industry) छोड़ने का ऐलान कर दिया है। सना ने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) को छोड़ने की वजह बताई है। सना ने बताया कि अब वो शोबिज की दुनिया से दूर रहेंगी। सना को रियलिटी शो (Reality Show) बिग बॉस (Bigg Boss) और कई टीवी सीरियल के साथ-साथ कई फिल्मों में भी काम करते देखा गया है। अभी कुछ महीनों पहले की ही बात है जब एक्ट्रेस अपने ब्रेकअप को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थी। अब एक्ट्रेस के फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने की खबर से फैंस काफी निराश हुए दिख रहे है।

सना खान ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- ”भाईयों और बहनों, आज मैं अपनी जिंदगी के एक अहम मोड पर आप से बात कर रही हूं। मैं कई वर्षों से शोबिज (फिल्म इंडस्ट्री) की जिंदगी गुजार रही हूं और इस अरसे में हर तरह की शोहरत, इज्जत और दौलत मुझे अपने चाहने वालों की तरफ से मिली। जिसके लिए मैं उनकी शुक्रगुजार हूं। लेकिन अब कुछ दिन से मुझ पर ये एहसास कब्जा जमाए हुए है कि क्या इंसान के इस दुनिया में आने का मतलब सिर्फ ये है कि वो इस्रफ़ पैसा और शोहरत ही कमाए?

ये भी पढ़े: Swara Bhaskar के अवार्ड वापसी वाले ट्वीट पर कंगना रनौत का रिएक्शन, बोलीं- मैं राम भक्त हूं…

Sana Khan said goodbye Film Industry forever

सना ने अपनी इस पोस्ट में आगे लिखा है क्या इंसान का ये फर्ज नहीं बनता है कि वो अपनी जिंदगी उन लोगों की खिदमत में गुजार दे जो बेआसरा और बेसहारा हैं? क्या इंसान को ये नहीं सोचना चाहिए कि उसे किसी भी वक्त मौत आ सकती है? और मरने के बाद उसका क्या बनने वाला है? इन दो सवालों के जवाब में मुद्दत से तलाश कर रही हूं। खासतौर पर दूसरे सवाल का कि मरने के बाद मेरा क्या बनेगा? इस सवाल का जवाब मैंने अपने मजहब में तलाश किया तो मुझे पता चला कि दुनिया की ये जिंदगी असल में मरने के बाद की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए है।

ये भी पढ़े: अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ का ट्रेलर कल होगा रिलीज, एक्टर ने लिखा- कल सबसे बड़ा धमाका देखोगे

सना आगे लिखती हैं वो इस सूरत में बेहतर हो कि जब बंदा अपने पैदा करने वाले के हुकुम के अनुसार जिदंगी बिताए। सिर्फ दौलत और शोहरत को अपना मकसद ना बनाया जाए। गुनाह की जिंदगी से बचकर इंसानियत की खिदमत करे। अपने पैदा करने वाले के बताए हुए तरीकों पर चले। इसलिए मैं आज ये ऐलान करती हूं कि आज से मैं अपनी शोबिज (फिल्म इंडस्ट्री) की जिंदगी छोड़कर इंसानियत की खिदमत और अपने पैदा करने वाले के हुकुम पर चलने का इरादा करती हूं। आखिर में तमाम भाइयों और बहनों से दरख्वास्त करती हूं कि वो अब मुझे शोबिज के किसी काम के लिए दावत न दें। बहुत बहुत शुक्रिया।

ताज़ा ख़बरें