Raju Srivastav Struggle: मुंबई की सड़कों पर चलाते थे ऑटो रिक्शा, बहन की शादी के लिए बेचना पड़ा था घर

मिली जानकारी के मुताबिक जब राजू श्रीवास्तव ने बहन की शादी के लिए घर बेचा था तब उन्हें घर की कीमत सिर्फ 3 लाख रुपये मिली थी। पढ़ें पूरी खबर

Raju Srivastav Struggle: देश के जाने-माने स्टैंडअप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) का 58 साल की उम्र में बुधवार के दिन देहांत हो गया। उन्हें ‘गजोधर भैय्या’ के नाम से भी जाना जाता था। राजू के बचपन का नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव था लेकिन सफलता मिलने के बाद उन्हें आज दुनिया राजू श्रीवास्तव के नाम से जानती है। उनके निधन से सबको बड़ा झटका लगा है। राजू श्रीवास्तव कॉमेडी जगत के एक जाना-माना नाम थे। लेकिन इतनी कामयाबी पाने से पहले राजू ने अपनी जिंदगी में काफी स्ट्रगल किया है। बता दे, राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav Comedy Videos) मूल रूप से कानपुर के रहने वाले थे। कानपुर में उनका एक मकान था जिसे उन्हें किसी कारण की वजह से बेचना पड़ा। दरअसल, राजू श्रीवास्तव की एक बहन थी जिसकी उन्हें शादी करनी थी लेकिन इतने पैसे नहीं थे की शादी हो सके। जिसके बाद राजू श्रीवास्तव को अपना कानपुर का घर बेचना पड़ा था। हलाकि सफलता मिलने के बाद राजू श्रीवास्तव ने अपना वही घर तिगुना भाव में वापस खरीद लिया था।

मिली जानकारी के मुताबिक जब राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav Struggle) ने बहन की शादी के लिए घर बेचा था तब उन्हें घर की कीमत सिर्फ 3 लाख रुपये मिली थी। वही जब वह वापस अपना घर खरीदने गए तब उन्होंने उसी घर को 28 से 30 लाख रुपये में वापस खरीदा था। राजू श्रीवास्तव ने सफलता हासिल करने के बाद करोड़ों की संपत्ति बनाई। उन्होंने सपनों की नगरी मुंबई में भी अपना खुदका घर ख़रीदा था।

आपको बता दे कि राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav Viral Videos) ने अपने करियर की शुरूआत टीवी शो ‘टी टाइम मनोरंजन’ से की थी। इसी के साथ ही उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया। हालांकि उन्हें पहचान मिली ‘द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज’ से। इस शो में उन्होंने यूपी का रंग दिखाते हुए ‘गजोधर भैय्या’ बनकर लोगों का खूब मनोरंजन किया। इस शो को तो उन्होंने नहीं जीता लेकिन वह इसके रनर अप जरूर बन गए थे। जिसके बाद उन्हें ‘द किंग ऑफ कॉमेडी’ का टाइटल मिला। कॉमेडियन बनने मुंबई आए राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav Death) को यहां काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। उन्हें घर से आये पैसे भी मुंबई जैसे शहर में कम पड़ जाते थे। ऐसे में खर्चा उठाने के लिए राजू ने ऑटो भी चलाया। उन्हें पहला ब्रेक भी ऑटो में बैठी एक सवारी की वजह से मिला था। जब उन्हें शो मिलने शुरू हुए तो उन्होंने 50 रुपये में कॉमेडी की। राजू सलमान खान के रियलिटी शो बिगबॉस 3 का हिस्सा भी रह थे। उन्होंने इस दौरान दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था।

राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav Funeral) का अंतिम संस्कार गुरुवार को दिल्ली के द्वारका में किया गया। इस दौरान यहां उनके परिवार वाले और करीबी दोस्त मौजूद थे। बता दें कि राजू पिछले एक महीने से दिल्ली के AIIMS अस्पताल में भर्ती थे, जिम में वर्कआउट के दौरान राजू को दिल का दौरा पड़ा। जिसके बाद एम्स दिल्ली में उनकी एंजियोप्लास्टी हुई। हलाकि 40 दिन से ज्यादा अपनी जान के लिए लड़ने के बाद राजू श्रीवास्तव ने 21 सितंबर, 2022 को दुनिया को अलविदा कह गए।

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के इन सेलेब्स से हैं Kareena Kapoor Khan का 36 का आंकड़ा

ताज़ा ख़बरें