ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई Naagin एक्ट्रेस Mahek Chahal, सिर्फ 5 मिनट में बैंक से गायब हुए 49 हजार रूपये

Mahek Chahal Online Fraud : टीवी एक्ट्रेस नागिन 6 फेम महक चहल हुई ऑनलाइन ठगी का शिकार। सिर्फ 5 मिनट में बैंक खाते से गायब हुए इतने हजार, पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

Mahek Chahal Online Fraud : इन दिनों साइबर फ्रॉड के मामले हर रोज काफी बढ़ते ही जा रहे हैं। अक्सर देखा जाता कि हमेशा कोई ना कोई ऑनलाइन ठगी के झांसे में फंसता रहता है। ऐसे में आपको बता दे कि सीरियल नागिन 6 में नजर आ रही टीवी एक्ट्रेस महक चहल (Mahek Chahal) के साथ ऑनलाइन हुआ फ्रॉड। जहां उन्हें अपने 49 हजार रुपए से हाथ धोना पड़ गया। इस मामले को लेकर एक्ट्रेस महक चहल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है।

दरअसल बता दे कि टीवी एक्ट्रेस महक चहल ( Mahek Chahal) ने बताया कि 12 जुलाई को उनके साथ ऑनलाइन ठगी हुई। महक चहल ने कहा कि, ” 12 जुलाई को मैंने गुरुग्राम में अपना एक पार्सल भेजने के लिए ऑनलाइन कूरियर करने के लिए इंटरनेट पर काफी सर्च किया। तभी उसके बाद एक आदमी ने मुझे कॉल किया जिसने मुझे इस कुरियर के लिए आश्वासन दिया। उसने मुझे बताया कि वह एक कुरियर कंपनी से है। तभी मैंने उसके कंपनी को गूगल पर सर्च किया जा मुझे 10 रूपये देकर रजिस्ट्रेशन करना पड़ा और फिर वहां से प्रोडक्ट के लिए भी पेमेंट भी करना था। मैंने उसे गूगल पे के जरिए भुगतान करने की कोशिश की लेकिन वह नहीं हो पाया। फिर उसने मुझे एक लिंक शेयर किया और कहा कि इस पर एक ओटीपी आएगा जिससे आपको 20 सेकेंड के अंदर बताना होगा और फिर आपका पेमेंट हो जाएगा। और ऐसे करते हैं मेरे खाते से 49 हजार रुपए गायब हो गए।”

बता दे कि अपने साथ हुए धोखाधड़ी कि भनक लगते ही महक चहल ने तुरंत ही बैंक से अपने एकाउंट्स और सभी कार्ड को फ्रिज करवा दिए और इस मामले को पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया। वही अब बता दे कि महक चहल के साथ हुई धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने छानबीन करनी शुरू कर दी है ।

यह भी पढ़ें :Amitabh Bachchan के Kaun Banega Crorepati 14 में आएंगे Aamir Khan

ताज़ा ख़बरें