Kasautii Zindagii Kay 2 फेम Parth Samthaan ने ली Corona वैक्सीन की पहली डोज़, लोगों से किया ये अपील

कसौटी ज़िंदगी की 2 (Kasautii Zindagi Kay 2) में नजर आने वाले एक्टर पार्थ समथान (Parth Samthaan) ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगाया है।

Parth Samthaan gets vaccinated: देश में कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) आग फैलता जा रहा हैं। इस बीच लोगों के पास सुरक्षा की ओर पहला कदम बढ़ाने का एक ही रास्ता है। जल्द से जल्द कोरोना की वैक्सीन का डोज़ लेना। कोरोना की वैक्सीन लगाने के लिए लोगों की लंबी लाइन है। इस बीच अब कसौटी ज़िंदगी की 2 (Kasautii Zindagi Kay 2) में नजर आने वाले एक्टर पार्थ समथान (Parth Samthaan) ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगाया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस वैक्सीन का डोज लगाते हुए वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं।

इस वायरल वीडियो में पार्थ (Parth Samthaan) कोरोना की वैक्सीन लगवाते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह भी जाकर वैक्सीनेशन करवाए और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करें। वीडियो में पार्थ ब्लू कलर की टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं और डॉक्टर उन्हें वैक्सीन की डोज लगा रहे है। वीडियो शेयर करते हुए पार्थ समथान ने लिखा, ‘यह समय लोगों को जागरूक करने का है। लोगों को जाकर वैक्सीन लगवानी चाहिए। यह समय भी गुजर जाएगा।’

ये भी पढ़े: Aly Goni का परिवार पिछले 9 दिन से लड़ रहा है कोरोना से जंग, एक्टर ने पोस्ट कर लिखा- तुम्हें गले लगाने और…

Parth Samthaan gets vaccinated

वर्कफ्रंट की बात करे तो पार्थ समथान (Parth Samthaan) पिछली बार ‘मैं हीरो बोल रहा हूं’ में नजर आए थे। यह एक वेब सीरीज थी। इस वेब सीरीज के बारे में बताते हुए पार्थ समथान में कहा था, ‘मुझे कैरेक्टर की भाषा पर काम करना पड़ा था। वह ऐसे बोलता था ‘अपुन आ रहे ला है, अपुन जा रेला है।’ यह मेरे लिए बहुत ही कठिन चुनौती थी क्योंकि कसौटी जिंदगी की 2 में मैं बहुत ही शुद्ध हिंदी में बात करता था और यहां मुझे टपोरी भाषा में बात करनी थी। कोरोना महामारी के चलते हैं अब हम सिर्फ वेब सीरीज की शूटिंग कर रहे हैं। मुझे इस चरित्र को पूरी तरह से आत्मसात करने में 8 दिन का समय लगा और अब मैं इसमें निपुण हो गया हूं।’

आपको बताते चले पार्थ समथान (Parth Samthaan) से पहले भी कई टीवी कलाकारों ने वैक्सीन लगवाते हुए तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर की है और साथ ही लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील भी की है। बता दे देश में 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु वालों को कोरोना वैक्सीन लगवाने की छूट मिल गई है।

ताज़ा ख़बरें