Nakuul Mehta के बेटे की हुई सर्जरी, पत्नी Jankee Parekh ने बताया कितना तकलीफ देने वाला था ये पल

हालही में जानकी ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। जिसे पढ़कर आपकी भी आंखे नम हो जाएंगी।

Ishqbaaz Fame Nakuul Mehta’s wife Jankee Parekh wrote emotional note: टीवी सीरियल ‘इश्कबाज’ (Ishqbaaz) फेम एक्टर नकुल मेहता (Nakuul Mehta) और उनकी पत्नी जानकी पारेख (Jankee Parekh) इसी साल फरवरी में पेरेंट्स बने। इनके घर एक प्यारा सा बेटा हुआ जिसका नाम सूफी है। अब नकुल की पत्नी जानकी ने खुलासा किया कि सूफी का हाल में ही हार्निया का ऑपरेशन हुआ है। दरअसल हालही में जानकी ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। जिसे पढ़कर आपकी भी आंखे नम हो जाएंगी। उन्होंने इस पोस्ट में बताया कि ये उनके लिए कितना तकलीफ देने वाला पल था।

जानकी ने लिखा इमोशनल कर देने वाला इंस्टाग्राम पोस्ट

जानकी पारेख (Jankee Parekh) ने इंस्टाग्राम पर लिखा- ‘मैंने सोचा था कि अपनी कहानी किसी को भी नहीं बताऊंगी, लेकिन आप सबने अपनी कहानी शेयर की। ऐसे में मुझे भी हिम्मत मिली कि मैं भी अपनी कहानी आपके साथ शेयर करू, तीन हफ्ते पहले हमें सूफी की बीमारी के बारे में पता चला। डॉक्टर्स ने तुरंत सर्जरी के लिए कहा। मेरे बच्चे को सर्जरी से गुजरना पड़ेगा यह बात सोचकर मेरा मन दुखी हो गया। लेकिन आंसुओं को रोककर मैंने फैसला किया कि मैं अपने बच्चे की सर्जरी कराऊंगी.’

ये भी पढ़े: कॉमेडियन Sugandha Mishra इसी महीने Sanket Bhosle के संग रचाने वाली है शादी, जानिए शादी की डेट

Ishqbaaz Fame Nakuul Mehta’s wife Jankee Parekh wrote emotional note

जानकी (Jankee Parekh) ने पोस्ट में आगे लिखा, ‘मैंने तय किया, तीन दिन पहले ही सूफी के दूध पीने और सोने के वक्त को सर्जरी के अनुसार कर दिया था। ऐसा इसलिए किया ताकि ऑपरेशन के बाद उसे तुरंत भूख न लगे। मैं उससे लगातार बात करती थी कि वह मेरी बातों को महसूस कर सके और मैंने जैसा सोचा था वैसा ही किया और सबकुछ मेरे सोचे अनुसार ही हुआ.’

जानकी (Jankee Parekh) आखिर में कहा, ‘ सूफी ने सात घंटे तक दूध के लिए आराम से इंतजार किया। हमें जितना लगता है बच्चे उससे ज्यादा लचीले होते हैं। वे एक-एक चीज को समझते हैं, महसूस करते हैं और हमसे संवाद करते हैं। मुझे मेरी और सूफी की बातों पर भरोसा था। हमारी बातों और ट्रेनिंग ने उसे इस परीक्षा में पास होने में मदद की। मेरा चैंपियन मेरा सूफी बहुत अच्छा है। अब पूरी तरह से स्वस्थ है.’

ताज़ा ख़बरें