India’s Best Dancer Season 2 लौट रहा है अपने नए अंदाज में

इंडियाज़ बेस्ट डांसर - सीजन 2, भारतीय टेलीविजन पर सबसे कठिन डांस रियलिटी शो बनने जा रहा है। शो के मेकर्स ने भी इसे हर कदम पर चुनौतीपूर्ण बनाया है।

India’s best dancer season 2: इंडियाज़ बेस्ट डांसर – सीजन 2, भारतीय टेलीविजन पर सबसे कठिन डांस रियलिटी शो बनने जा रहा है। शो के मेकर्स ने भी इसे हर कदम पर चुनौतीपूर्ण बनाया है। ऑडिशन से शुरुआत करते हुए कंटेस्टेंट्स को मुकाबले में आगे बढ़ने के लिए सिर्फ 90 सेकंड्स में कम से कम 3 पावर मूव्स से जजों को इम्प्रेस करना होगा। और इस शो के जजेस यानी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), गीता कपूर (Geeta Kapoor )और टेरेंस लुइस (Terence Lewis ) को इम्प्रेस करना इतना आसान नहीं होगा। इस शो के ग्रैंड प्रीमियर में जज टॉप 12 कंटेस्टेंट्स को बेस्ट बारह के रूप में घोषित करेंगे, जिनके पास आगे के सफर के लिए अपना-अपना एक मेंटर होगा। इन 12 प्रतियोगियों को इंडियाज़ बेस्ट डांसर का सबसे प्रतिष्ठित खिताब जीतने के करीब पहुंचने के लिए हर हफ्ते जजों और दर्शकों को समान रूप से प्रभावित करना होगा!

यह भी पढ़े: Bigg Boss 15 Updates: Rakhi Sawant ने लगवाएं लडको से ठुमके तो निकली Salman Khan की हसी

मलाइका अरोड़ा ने शो के नए अवतार के बारे में कहा, “जब डांसिंग की बात आती है तो हर बार मुझे लगता है कि मैंने सबकुछ देख लिया है, लेकिन इंडियाज़ बेस्ट डांसर जैसा शो हर बार मुझे गलत साबित देता है! हमने अब तक कंटेस्टेंट्स में जो भी देखा है, वो होश उड़ा देने वाला है और मुझे इस शो से जुड़कर खुशी हो रही है। यह यकीनन एक जज के रूप में मेरा काम मुश्किल बना देता है, लेकिन मेरे लिए इस तरह के पैशनेट डांसर्स को देखना और उनके सफर का एक छोटा-सा हिस्सा बनना, सीखने लायक अनुभव है। गीता, टेरेंस और मेरे बीच बहुत बढ़िया रिश्ता है और उनके साथ पैनल शेयर करना हमेशा खुशनुमा रहा है। हम तीनों मिलकर अपनी-अपनी विशेषज्ञता के आधार पर टैलेंट को परखेंगे और इस सीजन में ‘बेस्ट का नेक्स्ट अवतार’ खोजेंगे।”

मलाइका की बात सुन गीता कपूर ने कहा, “देश के कोने-कोने से इस भागीदारी को देखकर मैं बेहद खुश और उत्साहित हूं। इससे मुझे खुद एक डांसर के रूप में गर्व महसूस होता है। मुझे खुशी है कि हमारे देश में पनपने वाले डांस टैलेंट को प्रोत्साहित करने और सामने लाने के लिए इंडियाज़ बेस्ट डांसर जैसे मंच उपलब्ध हैं। हर कंटेस्टेंट के पास उस डांस फॉर्म को प्रस्तुत करने का अपना तरीका होता है, जिसमें उन्होंने महारत हासिल की है और इसे देखना बड़ा सुखद होता है। बतौर जज मैं इस सीजन में कुछ नया देखने का इंतज़ार कर रही हूं। मुझे लगता है कि यह एक शानदार सफर होने वाला है!”

अंत में टेरेंस लुइस ने कहा, “डांस के इस सफर का एक अभिन्न अंग बनना बड़ा कमाल का अनुभव है। हर दिन कोई न कोई, कहीं न कहीं कुछ ज्यादा की खोज करता है, अपने दायरों से आगे निकलता है और कुछ नया और अनोखा करके खुद को बेहतर बनाता है। ये वो प्रतिभागी हैं, जिन्हें इंडियाज़ बेस्ट डांसर जैसा शो आकर्षित करता है। मैं एक शानदार सीजन का इंतज़ार कर रहा हूं”

यह भी पढ़े:Exclusive: डिस्कवरी चैनल पर Gaurav Chopra का अंतर्राष्ट्रीय शो ‘Heritage Trails’ जल्द होगा शुरू

ताज़ा ख़बरें