India’s best dancer season 2 के साथ आ रहे हैं शो के पुराने होस्ट Manish Paul

इंडियाज़ बेस्ट डांसर के पहले सीज़न की जबर्दस्त सफलता के बाद यह चैनल इंडियाज़ बेस्ट डांसर - सीज़न 2 पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। जिस शो को होस्ट करते हुए नज़र आएंगे मनीष पॉल।

India’s best dancer season 2: इंडियाज़ बेस्ट डांसर के पहले सीज़न की जबर्दस्त सफलता के बाद यह चैनल इंडियाज़ बेस्ट डांसर – सीज़न 2 पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। नया सीज़न न सिर्फ अपने स्तर और मनोरंजन में पहले से कहीं ज्यादा बड़ा होगा बल्कि कुछ बेहतरीन और बेमिसाल टैलेंट भी प्रस्तुत करेगा। ये शो इस मंच के माध्यम से बेस्ट का नेक्स्ट अवतार खोजना चाहता है, जो देश भर के सर्वश्रेष्ठ डांसर्स के लिए एक निर्णायक परीक्षा साबित होगी।

India’s best dancer winner name: इंडियाज़ बेस्ट डांसर सीजन 1 के विनर बने थे टाइगर पॉप (Tiger Pop उर्फ़ Ajay Singh )। जिसके बाद से उन्हें चाहने वालों की संख्या दुगनी हो गई है। फ्रेम्स प्रोडक्शन कंपनी के निर्माण में बने इंडियाज़ बेस्ट डांसर – सीजन 2 का प्रीमियर 16 अक्टूबर को होगा। शो के होस्ट मनीष पॉल (Manish Paul) ने नवरात्रि समारोह की शुरुआत करने के लिए आज इंडियाज़ बेस्ट डांसर – सीजन 2 के प्रतियोगियों के साथ राजधानी का दौरा किया।

मनीष पॉल जो शो के होस्ट है उनसे जब ndia’s best dancer show के बारेमे पूछा गया तब उन्होंने कहा,
“मैं भारतीय टेलीविजन पर सबसे बड़े डांस रियलिटी शोज़ में से एक – इंडियाज़ बेस्ट डांसर 2 के साथ इस नए सफर को शुरू करने के लिए बेहद उत्साहित हूं। पिछले सीज़न में हम सभी ने देखा कि इस शो में किस तरह का टैलेंट नज़र आया था, और इस बार मैं शो के स्तर के हिसाब खुद को ढालना चाहता हूं! शो का प्रीमियर जल्द ही होगा और हम दिल्ली में प्रमोशन के पहले दौर की शुरुआत करने के लिए उत्साहित हैं! यह काफी सुखद संयोग है कि नवरात्रि इंडियाज़ बेस्ट डांसर के लिए मूड सेट कर रही है। दिल्ली मेरा पहला घर है और इस शहर से मेरी कुछ खूबसूरत यादें जुड़ी हैं। तो यह मेरे लिए घर वापसी जैसा है। मैं अपने शहर में देश के कुछ बेहतरीन डांस टैलेंट का स्वागत करने और शो को होस्ट करने के लिए उत्साहित हूं। इन सभी कंटेस्टेंट्स में इतनी जबर्दस्त ऊर्जा है, जो मेरे साथ तालमेल बिठाती है, जिससे उनके आसपास कोई भी सुस्त पल नहीं होता है। इसके अलावा, ‘मलाइका, गीता और टेरेंस’ या ई.एन.टी. स्पेशलिस्ट के साथ जजों का सितारों भरा पैनल है, क्योंकि वे शो में कंटेस्टेंट्स को प्रेरित और विकसित करने के लिए जाने जाते हैं। यह वाकई एक मजेदार सफर होगा है, और मैं इसके लिए तैयार हूं।”

यह भी पढ़े:Anita Hassanandani मां बनने के बाद कुछ इस तरह अपने बेटे के साथ बिता रही हैं ख़ास पल!!

India’s best dancer 2021: इंडियाज़ बेस्ट डांसर सीजन 2 के मेकर्स ने इसे हर कदम पर चुनौतीपूर्ण बनाया है। ऑडिशन से शुरुआत करते हुए कंटेस्टेंट्स को मुकाबले में आगे बढ़ने के लिए कम से कम 3 पावर मूव्स से जजों को इम्प्रेस करने के लिए सिर्फ 90 सेकंड्स का समय मिलेगा। जैसे-जैसे घड़ी आगे बढ़ेगी, शो के जजेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), गीता कपूर (Geeta Kapoor) और टेरेंस लुइस(Terence Lewis), कंटेस्टेंट्स के डांस में ‘एंटरटेनमेंट’ (मनोरंजन), ‘न्यूनेस’ (नयापन) और ‘टेक्निक’ (तकनीक) पर कड़ी नज़र रखेंगे। मलाइका जहां हर एक्ट में ‘एंटरटेनमेंट’ का आकलन करेंगी, वहीं गीता मूव्स में ‘न्यूनेस’ की तलाश करेंगी और टेरेंस ‘टेक्निक’ में परफेक्शन परखेंगे।

ताज़ा ख़बरें