Raju Srivastav हुए पंचतत्व में विलीन, रुला गया सबको हंसाने वाला

Raju Srivastav's Cremation : जाने-माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का बुधवार के दिन दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में निधन हो गया है। उनके निधन की खबर ने हर किसी को तोड़ कर रख दिया है। ऐसे में आज दिल्ली में राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार किया गया, पढ़ें पूरी खबर।

Raju Srivastav’s Cremation : कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) का बीते दिन इलाज के दौरान निधन हो गया है। हर किसी को अपनी कॉमेडी अंदाज से हंसाने वाला यह कॉमेडियन अब सबको रुला कर चला गया। 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने की वजह से राजू श्रीवास्तव को दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। पिछले 41 दिनों से राजू श्रीवास्तव वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे और बुधवार को वह अपनी जिंदगी की जंग हार गए। बता दे कि आज दिल्ली के निगमबोध घाट में राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार हुआ।

राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) के बेटे आयुष्मान ने उन्हें मुखाग्नि दी। ऐसे में राजू श्रीवास्तव के अंतिम संस्कार में कॉमेडियन सुनील पाल, एहसान कुरैशी समेत कई सेलेब्स शामिल हुए। राजू श्रीवास्तव का अंतिम विदाई देते हुए उनके दोस्त सुनील पाल ने भावुक होकर कहा कि, राजू श्रीवास्तव आज के समय के चार्ली चैपलिन थे। हर किसी ने नम आंखों से राजू श्रीवास्तव को अंतिम विदाई दी है। उन को अंतिम विदाई देने के लिए फैंस की भारी भीड़ उमड़ी है।

बता दे कि दिल्ली के निगमबोध घाट में राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) का अंतिम संस्कार हुआ है। मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के मौत की खबर ने पूरे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को जोरदार झटका दिया है। उनके निधन पर प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के बड़े दिग्गज अभिनेताओं ने अपना शोक जाहिर किया है। वही उनका परिवार उनकी मौत के बाद पूरी तरह से बिखर गया है। दरअसल आपको बता दें कि निधन के बाद कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव का वर्चुअल पोस्टमार्टम किया गया है। इसमें शरीर के चिरफाड नहीं होते हैं। बल्कि मशीन के स्कैनिंग के जरिए वह शव का पोस्टमार्टम करते हैं। दरअसल आपको याद दिला दें कि 10 अगस्त को दिल्ली के एक होटल में जिम में वर्कआउट के दौरान दिल का दौरा पड़ने की वजह से राजू श्रीवास्तव जमीन पर गिरकर बेहोश हो गए थे। जिसके बाद में तुरंत दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान डॉक्टर ने बताया था कि राज्यों के दल के एक हिस्से में बहुत बड़ा ब्लॉकेज है। यही नहीं बल्कि 40 दिनों तक उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था ।

यह भी पढ़ें : Raju Srivastav के मौत पर छलका पत्नी का दर्द, रोकर कॉमेडियन के लिए कही यह बात

ताज़ा ख़बरें