Kapil Sharma से Mumbai Police करेगी पूछताछ, जानिए क्या है पूरा मामला ?

कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को मुंबई क्राइम ब्रांच ने समन जारी कर बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है।दरअसल मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने फेक रजिस्टर्ड कारों को जब्त किया है।

Comedian Kapil Sharma summoned by police: कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को मुंबई क्राइम ब्रांच ने समन जारी कर बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है।दरअसल मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने फेक रजिस्टर्ड कारों को जब्त किया है। इसी मामले में कॉमेडियन कपिल शर्मा को आज पूछताछ के लिए क्रिमिनल इंटेलिजेंस यूनिट के API सचिन वाजे (API Sachin Vaze) ने बुलाया है। खबरों के मुताबिक, कपिल जल्द ही पूछताछ के लिए एपीआई के दफ्तर पहुंचेंगे।

मुंबई पुलिस ने दी जानकारी

मिली जानकारी के अनुसार कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने समन भेजा था। ये मामला कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया (Dilip Chhabria) के खिलाफ दर्ज धोखाधड़ी के केस से जुड़ा हुआ है। दरअसल, कपिल शर्मा ने कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया (Dilip Chhabria) के खिलाफ केस दर्ज कराया था। कपिल ने दिलीप पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। अब उन्हें गवाह के तौर पर बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है। ये जानकारी मुंबई पुलिस ने दी है। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अभी तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। फिलहाल, आधिकारिक बयान सामने आने के बाद ही पूरा मामला साफ होगा।

ये भी पढ़े: Bigg Boss 14: रुबीना दिलैक और अर्शी खान के बीच हुई जमकर तू-तू मै-मै, अली से नाराज हुई निक्की

Comedian Kapil Sharma summoned by police

बता दें, कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को उनके शो ‘द कपिल शर्मा शो’ की वजह से पॉपुलैरिटी मिली जिसके बाद से घर-घर में कपिल चर्चा का विषय बन गए। ये एक कॉमेडी शो है जिसे देख दर्शको का खूब मनोरंजन होता है। वही हालही में भारती सिंह का नाम ड्रग केस में आने के बाद भी कपिल का शो चर्चा में आ गया था। कई लोगों ने कपिल को खूब ट्रोल भी किया था। वैसे कपिल सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहते हैं। इन दिनों ये भी चर्चा है कि वे जल्द ही दोबारा पापा बनने वाले हैं।

बता दें, कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपना डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं। कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा ने सोमवार को एक ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी थी। कपिल ने लिखा है, ‘शुभ समाचार को इंग्लिश में क्या कहते हैं? कृप्या बताएं’. इसके अलावा एक और ट्वीट में कपिल ने लिखा, ‘कल मैं एक शुभ समाचार साझा करूंगा’.

ताज़ा ख़बरें