टीवी का बहुचर्चित शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) का फिनाले वीक चल चालू हो गया है, घर में बने रहने के लिए कंटेस्टेंट्स कड़ी मेहनत करते नजर आ रहे है। मालूम हो अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) और एजाज खान (Eijaj Khan) पहले ही फाइनलिस्ट बन चुके हैं। ऐसे में अब राहुल वैद्य (Rahul Vaidya), निक्की तंबोली (Nikki Tamboli), जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) और रुबीना दिलैक के बीच फाइनल्स में जाने की रेस चल रही है। बिग बॉस 14 को होस्ट कर रहे सलमान खान ने एक हफ्ते पहले ही ऐलान किया था कि ‘बिग बॉस 14’ के फिनाले में चार ही कंटेस्टेंट्स की एंट्री होगी। बिग बॉस-14 को अपने चार फाइनलिस्ट मिल चुके हैं। जो हैं- एजाज खान, अभिनव शुक्ला, जैस्मि भसीन और रुबीना दिलैक।
BiggBoss House से Nikki Tamboli के बाद अब एविक्ट हुए Rahul Vaidya !!
इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए निक्की तंबोली, राहुल वैद्य, जैस्मिन भसीन और रुबीना दिलैक नॉमिनेट थे। शो में इस हफ्ते चार एविक्शन वाला था। जिसमें अली गोनी और कविता कौशिक पहले ही बाहर जा चुके हैं।
पढ़ें ताज़ा गपशप मनोरंजन से जुडी ख़बरें , बॉलीवुड जगत की ख़बरें और गपशप , भोजपुरी फिल्मों से जुडी ख़बरें और गाने, सेलिब्रिटी न्यूज़, सेलिब्रिटी फोटोज, देश और दुनिया की ख़बरें हिंदी में - लहरें को फॉलो करें फेसबुक , ट्विटर और यूट्यूब पर.
↓ अगली खबर के लिए नीचे स्क्रॉल करें ↓