Bigg Boss 14: कैप्टेंसी को लेकर अभिनव-अली में हुआ जोरदार झगड़ा, फुट-फूटकर रोती नजर आई अर्शी खान

बिगबॉस हाउस में कैप्टेंसी को लेकर अली गोनी और अभिनव शुक्ला के बीच खूब लड़ाई देखने को मिल रही है। वही विकास गुप्ता के घर में वापस आने के बाद से अर्शी खान के तेवर भी बदल गए है।

Aly Goni and Abhinav Shukla Fight: टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 14 (Biggboss 14) में अब कंटेस्टेंट्स के बीच काफी हंगामा देखने को मिल रहा है। जब से घर में पुराने कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई है घऱ में जमकर मस्ती भी देखने को मिल रही है। वही बुधवार का एपिसोड फैंस के लिए एंटरटेनमेंट से भरा रहा। जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) से ये कहती नजर आईं कि वह उन्हें धोखा नहीं देंगी। वहीँ अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) को लेकर उन दोनों के बीच झगड़ा भी देखने को मिला। इसके साथ ही अली (Aly Goni) और जैस्मिन के बीच भी झगड़ा देखने को मिला। जहां तक कैप्टेंसी टास्क की बात है तो बुधवार को राखी सावंत ने अभिनव शुक्ला को कैप्टेंसी की रेस से बाहर कर दिया।

कैप्टेंसी को लेकर अभिनव और अली गोनी के बीच जमकर जुबानी जंग देखने को मिली। अली ने अभिनव से साफ कहा कि वो तो राहुल को सपोर्ट करेगा। वहीं निक्की तंबोली ने कहा कि उन्हें मौका मिलेगा तो वह अली को बाहर कर देंगी।

ये भी पढ़े: Bigg Boss 14: अली गोनी को पसंद करती है निक्की तंबोली, कैप्टेंसी टास्क को लेकर कंटेस्टेंट्स का दिखा ड्रामा

वही दूसरी तरफ अली गोनी अपनी बात पर अड़े रहे और राहुल वैद्य के लिए टास्क में अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक का सामना किया। दूसरी तरफ विकास गुप्ता और अर्शी खान राखी सावंत को ये समझाते दिखे कि उन्हें निक्की को गेम से बाहर करना चाहिए था।

दूसरी तरफ घर में विकास गुप्ता की एंट्री के बाद अर्शी खान के तेवर भी बदले बदले नजर आ रहे हैं। अर्शी ने विकास के साथ झगड़े में कहा कि अगर उनके लग गई तो वह फिर से वीकेंड पर सिम्पैथी लेने के लिए नाटक शुरू कर देंगे। वहीं विकास को ये लगता है कि अर्शी ने जान बूझकर पानी में गिरने का नाटक किया था। अर्शी विकास गुप्ता के साथ इस खींचतान में भावुक हो गईं और जोर-जोर से रोती नजर आईं। अर्शी ने कहा कि लोग घर में उन्हें विकास के साथ फसा देते है। जिसके बाद टास्क का सेकंड राउंड शुरू होता है जिसमें निक्की तंबोली अर्शी खान को कैप्टेंसी टास्क से बाहर निकाल देती है।

ताज़ा ख़बरें