6 हफ्ते पहले होगा Bigg Boss 15 का OTT पर प्रीमियर, जानिए पूरी डिटेल्स

'बिग बॉस 15' अब 3 महीने के बजाय 6 महीनों तक चलेगा और अब इसे टीवी से पहले ओटीटी प्लैटफॉर्म 'वूट' (Voot) पर प्रीमियर किया जाएगा। नए सीजन को 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) कहा जाएगा।

Bigg Boss 15 will premiere on OTT: कलर्स चैनल का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) जल्द ही दर्शकों के बीच आने वाला है। यानी अब दर्शकों का इंतजार खत्म होने वाला है। शो को हर बार की तरह से धमाकेदार मनाने के लिए मेकर्स ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस सीजन में कई चौंकाने वाले टर्न एंड ट्विस्ट आने वाले हैं। इस बार मेकर्स ने अगले साल के सीजन की तैयारिया भी शुरू कर दी हैं। ‘बिग बॉस 15’ अब 3 महीने के बजाय 6 महीनों तक चलेगा और अब इसे टीवी से पहले ओटीटी प्लैटफॉर्म ‘वूट’ (Voot) पर प्रीमियर किया जाएगा। नए सीजन को ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) कहा जाएगा।

बिग बॉस (Bigg Boss) अपने पहले छह सप्ताह ओटीटी (OTT) पर स्ट्रीम करेगा और फिर धीरे-धीरे टेलीविजन पर शिफ्ट होगा। बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) जो वूट पर स्ट्रीम होगा, यह एक ‘जनता’ फैक्टर पेश करेगा। बिग बॉस 15′ को इस बार ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) के नाम से लॉन्च किया जाएगा। पिछले सीजन का नाम भी बदलकर ‘बिग बॉस 2020’ (Bigg Boss 2020) रखा गया था।

मेकर्स ने इस बार बड़ा ट्विस्ट डाला है ‘जनता फैक्टर’ यानी आम आदमी। इस बार ‘बिग बॉस 15’ में आने वाले कॉमनर्स को कुछ ‘अनकॉमन पावर्स’ दिए जा रहे हैं। इसके जरिए वो अपनी पसंद के कंटेस्टेंट्स को चुन सकेंगे और उन्हें शो में भी बनाए रखेंगे। इस बार ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) यानी ‘बिग बॉस ओटीटी’ में कई जाने-माने सिलेब्रिटीज के अलावा कॉमनर्स की भी एंट्री होगी। इस बार के सीजन के सिलेब्रिटी कपल्स को भी शामिल किया जाएगा। यह शो ढेर सारे ड्रामा, मेलोड्रामा और इमोशन्‍स से भरपूर होगा।

बिग बॉस (Bigg Boss 15) के लिए हर बीतते साल के साथ दर्शकों का प्‍यार भी लगातार बढ़ता जा रहा है। यह भारतीय मनोरंजन जगत के सर्वाधिक बहुप्रतीक्षित और चर्चित शोज में से एक है। इस साल अनलिमिटेड ड्रामा के साथ यह और भी बड़ा और भव्‍य होगा। इसने एक नये डेस्टिनेशन वूट पर अपनी उपस्थिति का विस्‍तार किया है, जो देश की दूसरी सबसे बड़ी डिजिटल वीडियो-ऑन-डिमांड स्‍ट्रीमिंग सर्विस है।

वूट सेलेक्ट के प्रमुख फरजाद पालिया ने कहा, ‘वूट में, कंटेंट के आसपास के अनुभव और नवाचार हमारी रणनीति में सबसे आगे हैं। ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss 15) ने सीजन में जबरदस्त सफलता देखी है और भारत की सबसे बड़ी मनोरंजन कंटेंट बन गई है। बिग बॉस का शुभारंभ हमारे ‘डिजिटल फस्ट’ दृष्टिकोण को मजबूत करने की दिशा में एक और कदम है। हमें विश्वास है कि हमारे वफादार प्रशंसक और ग्राहक हमारे 24 घंटे के लाइव फीड, इंटरएक्टिविटी और गेमिंग प्रसाद के माध्यम से वास्तव में विश्व स्तरीय अनुभव का आनंद लेने वाले है।

ये भी पढ़े: Shehnaaz Gill के साथ अनबन पर Sidharth Shukla ने तोड़ी चुप्पी, देखें पूरी ख़बर!!

ताज़ा ख़बरें